नई दिल्ली: दिल्ली में एक पत्रकार द्वारा महिला पहलवानों के धरने के बारे में सवाल पूछे जाने पर विदेश मामलों और संस्कृति मंत्रालय में राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को वहां से भागते हुए देखा गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला पत्रकार सवाल पूछे जा रही है और मंत्री मीनाक्षी लेखी तेजी में वहां दौड़ लग रही है। इस घटना के वीडियो को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने शेयर भी किया है और सरकार को इससे घेरा भी है। बता दें कि पिछले कई दिनों से दिल्ली के जंतरमंतर पर पहलवान धरना दे रहे है। वे भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे है और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।
पहलवानों से जुड़े सवाल को सुनकर सरपट भागी 'बेशर्म मंत्री' मीनाक्षी लेखी
पत्रकार: "आप महिला सांसद हैं" आप पहलवानों के मुद्दे पर चुप क्यों हैं, और "प्रधानमंत्री क्यों चुप हैं" ?
Meenakshi Lekhi: 🏃♀️🏃♀️🏃♀️🏃♀️ pic.twitter.com/h5pVMPJC3e
— AAP (@AamAadmiParty) May 31, 2023
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में यह देखा गया है कि महिला पत्रकार विदेश मामलों और संस्कृति मंत्रालय में राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी से रास्ते में चलते हुए उनसे सवाल पूछ रही है। पत्रकार को पहलवानों के बारे में सवाल पूछते हुए देखा गया है और इसका हल्का जवाब देते हुए मीनाक्षी लेखी को वहां से दौड़ लगाते हुए देखा गया है। वे दौड़ लगा रही है और उनके साथ उनके सुरक्षाकर्मी भी उनके पीछे-पीछे और साथ-साथ दौड़ रहे है। इस बीच वीडियो में पत्रकार को भी मीनाक्षी लेखी के पीछे-पीछे भागते हुए उनसे सवाल पूछते हुए देखा गया है। महिला पत्रकार द्वारा पहलवानों के बारे में कई सवाल पूछे जाने पर मंत्री मीनाक्षी लेखी ने जवाब में केवल यही कहा है कि “कानूनी प्रक्रिया चल रही है।” पत्रकार को अंत तक मंत्री से सवाल पूछते हुए देखा गया है कि लेकिन वह केवल इतना ही जवाब देती है।
महिला पहलवानों के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दी तीखी प्रतिक्रिया
आप खुद देखें 👇 pic.twitter.com/9XqyJcwmgD
— Congress (@INCIndia) May 30, 2023
इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने इस पर निशाना साधा है। यही नहीं घटना का वीडियो दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने भी शेयर किया है। कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि ‘महिला पहलवानों के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दी तीखी प्रतिक्रिया।’
वहीं आम आदमी पार्टी ने भी इस घटना को लेकर वीडियो ट्वीट किया है और लिखा है कि ‘पहलवानों से जुड़े सवाल को सुनकर सरपट भागी ‘बेशर्म मंत्री’ मीनाक्षी लेखी।’ उधर स्वाति मालीवाल ने भी इस पर ट्वीट किया है और लिखा है कि ‘सत्ता के नशे में चूर मैडम मिनिस्टर से जब महिला पहलवानों के बारे में पूछा गया तो वो #UsainBolt से भी ज़्यादा तेज़ दौड़ गई। शायद इसलिए ही कोई भी केंद्रीय मंत्री पहलवानों के यौन शोषण के ख़िलाफ़ कुछ नहीं बोल रहीं क्योंकि इन सबका भी 100 m Sprint दौड़ना का सपना है! ग़जब बेशर्मी है!’
वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा है कि “मीडिया अगर भाजपा नेताओं से ईमानदारी से सवाल पूछने लगे तो सारी सरकार ऐसे ही भागती नजर आयेगी।” वहीं एक और यूजर ने कमेंट्स कर लिखा है कि “अगला मेडल तो लेखी को ही मिलना चाहिए।”