नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने अपने 9 वर्षों का कार्यकाल पूरा कर लिया है। इस अवसर पर बीजेपी जगह-जगह समारोह आयोजित कर रही है। वहीं, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार देश की संपत्ति अपने दोस्तों को बेच रहे हैं।
Modi Govt's 'Fire Sale' of National Assets & PSUs to its 'Mitr Cronies' is the single biggest 'Anti-National' act !
This 'Destructive Loot' is snatching away the job opportunities for India’s poor, SCs, STs, OBCs in shape of reservation.
#NaakamiKe9Saal pic.twitter.com/s3VBDwidOP
— Mallikarjun Kharge (@kharge) May 31, 2023
खरगे ने कहा देश की संपत्ति को बेचना सबसे बड़ा राष्ट्र विरोधी अधिनियम है। आगे उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा अपने दोस्तों को देश की संपत्ति और सार्वजनिक उपक्रमों की ‘आगमन बिक्री’ सबसे बड़ा ‘राष्ट्र-विरोधी’ अधिनियम है। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों से रोजगार छीन रही है। यह आरक्षण के तौर पर भारत के गरीबों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से रोजगार के अवसर छीन रही है।
वही इससे पहले, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को सत्ता में 9 वर्ष पूरे होने पर सरकार पर हमला बोला था तथा ‘महंगाई’ के माध्यम से लोगों की कमाई को ‘लूटने’ का आरोप लगाया। खरगे ने हिंदी में एक ट्वीट में सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि नौ वर्षों में जानलेवा महंगाई से बीजेपी ने लूटी जनता की कमाई! GST ने हर आवश्यक चीज पर प्रभाव डाला, बजट बिगाड़ दिया, जीना दुश्वार कर दिया। खरगे ने कहा कि अहंकार का दावा महंगाई दिखाई नहीं देती’ या ‘हम इतनी महंगी चीज खाते ही नहीं’। ‘अच्छे दिन’ से ‘अमृत काल’ तक का सफर, महंगाई की मार से जनता की लूट बढ़ी है!