देहरादूनः देश के शीर्ष पहलवानों का भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन को कांग्रेस का समर्थन पहले ही दिन से मिला है. जगह-जगह कांग्रेस पहलवानों के पक्ष में बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. उत्तराखंड महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यौन शोषण के आरोपों में घिरे सांसद बृजभूषण पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर सरकार को जमकर कोसा है.
ज्योति रौतेला ने कहा कि एक तरफ सरकार बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण केस में कार्रवाई करने से कतरा रही है. जबकि दूसरी तरफ शांतिपूर्ण ढंग से महिला पहलवानों के आंदोलन को सरकार खत्म करना चाहती है. ऐसे में साफ है कि सरकार अपने सांसद को बचाने का प्रयास कर रही है. ज्योति रौतेला का कहना है कि सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ महिला पहलानों की ओर से लगाए गए आरोपों के बावजूद सरकार उन्हें बचाने का काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत महिला खिलाड़ियों की मांगों को सरकार सुनने को तैयार नहीं है. जिन महिला पहलवानों ने मेडल लाकर देश का नाम रोशन करने का काम किया, उन पर सरकार ने 24 घंटे के भीतर कार्रवाई कर दी. लेकिन बृजभूषण सिंह पर कोई केस दर्ज नहीं किया गया. ऐसे में महिला कांग्रेस की सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है और कहा है कि यदि 5 दिन के भीतर सरकार सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है तो महिला कांग्रेस मुख्यमंत्री आवास और प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेगी. कांग्रेस ने भी सरकार को चेतावनी दी है कि यदि 5 दिन के भीतर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है तो उन्हें मजबूरन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास घेराव करना होगा.