देहरादून: भाजपा महा जनसंपर्क अभियान के तहत प्रत्येक लोकसभा में सवा लाख घरों से मिस कॉल के साथ जनसमर्थन लेने के लक्ष्य पर आगे बढ़ रही है । इस अभियान के राष्ट्रीय संयोजक राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने वर्चुअल बैठक लेते हुए बताया कि लोकसभा स्तर पर जिन 1000 विशिष्ट व्यक्तियों से संवाद कर समर्थन लिया जाएगा उन्हें बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा स्वयं धन्यवाद पत्र प्रेषित किया जाएगा । उन्होंने कहा, इन सभी लोगों की जानकारी व फोटी सरल ऐप पर अपलोड भी की जाएगी।
चुघ ने अभियान के सबसे महत्वपूर्ण चरण घर घर संपर्क को लेकर स्पष्ट किया कि प्रत्येक लोकसभा में सवा लाख परिवारों में जाकर मुखिया से मिस कॉल करवाई जाएगी । जिसमें केंद्रीय मंत्री, सीएम, प्रदेश अध्यक्ष, सांसद, विधायक समेत सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवं नेता अनिवार्य रूप में अपना योगदान देंगे ।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने सभी विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों से इस अभियान में सांगठनिक कार्यों को प्राथमिकता से लेने का आग्रह किया । उन्होंने स्पष्ट किया कि सांसदों व संबंधित क्षेत्र के विधायकों को मीडिया व सोशल मीडिया से जुड़े कार्यक्रमों में पूर्णतया अपने जनकल्याणकारी कार्यों को प्रस्तुत करना है । बैठक में अभियान के प्रदेश प्रभारी अश्वनी त्यागी ने सभी पदाधिकारियों को शीघ्र ही विशिष्ट व्यक्तियों, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, व्यापारी वर्ग, विकास तीर्थ एवं लाभार्थियों की सूची बनाने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रदेश कार्यसमिति, जिले एवं मंडल कार्यसमिति, क्लस्टर गठन एवं प्रदेश स्तरीय मीडिया, सोशल मीडिया के कार्यक्रमों के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने की जानकारी दी । उन्होंने आह्वान किया कि हमें प्रत्येक लोकसभा में अब तक के सर्वाधिक संख्या वाली रैलियों को आयोजित करना है जिसके लिए सांसद विधायकों एवं संगठन को समन्वय बनाकर कार्य करना है। इस वर्चुअल बैठक में प्रमुख वक्ताओं के अतिरिक्त प्रदेश सह प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा पार्टी प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी आदित्य कोठारी कौस्तुभनन्द जोशी, मनवीर सिंह चौहान आदित्य चौहान समेत विधायकों एवं प्रदेश पदाधिकारियों ने शिरकत की ।