देहरादून: विभूति सुपर स्पेशलिटी अस्पताल द्वारा समय-समय पर मूत्र रोग, किडनी रोग, गुप्त रोग से संबंधित एवं स्त्री रोग से संबंधित निःशुल्क जाँच शिविर एवं जन जागरूकता अभियान चलाया जाता रहा है। इसी क्रम में दिनांक कल 3.6.2073 (शनिवार) को पुलिस लाईन, रेसकोर्स, देवरादून में निःशुल्क जाँच शिविर एवं जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगा। इस शिविर में मूत्र रोग, किडनी रोग बीमारी पर सलाह यूरोलॉजिस्ट डा. अमर कुमार एवं स्त्री रोग की सलाह वरिष्ठ गायनेकोलॉजिस्ट डा. निधि कुमारी द्वारा दी जाएगी। इस जाँच शिविर में यूरोफ्लोमेडी, PSA, डलर पुष, शुगर की जाँच निःशुल्क की जाएगी। अगर किसी को पेशाब में खून आता हो, पेशाब बार-बार जाना पड़ता हो, गुर्दे की पथरी की समस्या, प्रोस्टेट या गुर्दे का कैंसर हो या फिर पुरुष लंपन की समस्या हो तो आप इस शिविर का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा महिलाओं से संबंचित रोग जैसे कि PCon, माहवारी कम या अधिक होना, बच्चेदानी में रखोली, गर्भधारण में परेशानी – के लिए भी इस शिविर के माध्यम से परामर्श लेकर लाभ उठाया जा सकता है।