देहरादून: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा ऋषिकेश में सरेआम मार पिटाई का प्रकरण अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक और वीडियो उत्तराखंड में वायरल होने लगा है. इस वीडियो में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के सामने ही कुछ लोग एक युवक की पिटाई कर रहे हैं. इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मूकदर्शक बने हुए हैं. जिसके बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है.
कांग्रेस का बीजेपी नेताओं पर आरोप
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने इस घटना की तीखे शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा कि संविधान की शपथ लेकर जो मंत्री जनता की रक्षा की सौगंध खाते हैं, उन्हीं के सामने गरीब जनता की पिटाई हो रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही हैं. कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने वाले और कोई नहीं बल्कि भाजपा के ही नेता इसमें संलिप्त हैं.
करण माहरा ने उठाया नैतिकता पर सवाल
करन माहरा ने कहा कि गणेश जोशी की सच्चाई से पूरा प्रदेश वाकिफ है. उन्होंने जिस तरह से अंसल ग्रीन वैली में अपने पार्षदों से एक व्यापारी के घर पर हमला करवाया, उस दिन सत्ता का दुरुपयोग देखने को मिला है. लेकिन अफसोस की बात है कि जिस व्यापारी के घर पर हमला किया गया, उसी पर धारा 307 लगा दी गई. माहरा ने मंत्री की नैतिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस पूरे घटनाक्रम पर मंत्री मूकदर्शक बने रहे. बेहतर होता है कि वह इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन से सहयोग लेते.
@uttrakhand
उत्तराखंड के मंत्री गणेश जोशी के सामने युवक की पिटाई, बताया जा रहा है की युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है जिसने मंत्री जी से अभद्रता करने की कोशिश की और स्थानीय दूकानदारों का समान उठाकर उनसे गाली गलौच भी की । pic.twitter.com/Pyg5cac2tK— Tariq Ansari (@tariqansari007) June 3, 2023
क्या है ये मामला
देहरादून गढ़ी कैंट के डाकरा बाजार का एक वीडियो खूब वायरल है. आरोप है कि एक युवक ने कई दुकानों का सामान उठा लिया. इसके बाद इस युवक ने मारपीट भी की. वीडियो में युवक दुकानदारों पर भी वार करता दिखा. इसी दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी वहां से जा रहे थे. बताया जा रहा है कि तभी ये युवक कैबिनेट मंत्री की ओर भी बढ़ा. युवक ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर भी हमले का प्रयास किया. इसके बाद लोगों ने युवक को कैबिनेट मंत्री के सामने ही पीट दिया. पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में युवक ने अपना नाम इमरान बताया है. इमरान बिजनौर का रहने वाला है. पहली नजर में हमलावर इमरान मानसिक बीमार लग रहा है.