गुरुग्राम: एक नाइजीरियाई नागरिक के पैसे लूट लिए गए। कुल 13,000 अमरीकी डालर यानी 11 लाख रुपए। पैसे लूटने वाले लुटेरों की कहानी आपको हैरान कर देगी। पुलिस ने बताया कि नाइजीरियाई नागरिक अली मोहम्मद इमाम के पैसे दो लुटेरों ने मिलकर लूटा। लुटेरों ने नकली पुलिस ऑफिसर बनकर लूट किया। अली मोहम्मद ने लूट की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। इमाम ने पुलिस को बताया कि वह अपने फैमिली के साथ भारत आया है। वह आर्टेमिस अस्पताल में किडनी के इलाज के लिए आया है। इमाम ने बताया कि वो जब हॉस्पिटल के बाहर था तो दो लोग कार से उसके पास आए। दोनो लोग सादे ड्रेस में थे, उन्होंने इमाम से कहा कि वो पुलिस वाले हैं। इमाम से उन लोगों ने पासपोर्ट मांगा। इमाम ने उन्हें पासपोर्ट दिखाया। उसके बाद दोनों ने इमाम से उसका बैग चेक करने को मांगा। इमाम ने जैसे ही उन्हें बैग दिया वो वहां से बैग लेकर भाग गए। बैग में कुल 13 हजार डॉलर थे। इन पैसों की कीमत भारत में 11 लाख रुपए के बराबर हुई।
इमाम ने अपनी शिकायत में कहा कि जब मैंने विरोध किया, तो उन्होंने मुझे धक्का दिया और कार में सवार हो गए और वहां से भाग गए। पुलिस ने बताया कि सदर पुलिस थाने में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 379-बी (चोरी), 420 (धोखाधड़ी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। सेक्टर 50 पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि ‘हम सीसीटीवी कैमरों से फुटेज खंगाल रहे हैं। कार और आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’