पीलीभीत: बिलसंडा थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक बॉलीवुड की मूवी से प्रेरित होकर अपराध की दुनिया में उतर गया. इसके बाद उसने अपने ही कार मालिक के घर से 20 लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया. नाटकीय अंदाज में पैसों को ढोल में छिपाकर पीलीभीत ले आया. घटना की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने यूपी पुलिस के साथ छापेमारी कर आरोपी के घर से पैसे बरामद किए. दरअसल, बिलसंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पसगवा का रहने वाला पवन शर्मा कुछ सालों से दिल्ली के बड़े व्यवसायी की कार का ड्राइवर था. उसने बीते दिनों अपने ही मालिक को चूना लगाते हुए 20 लाख की रकम उड़ा ली थी. रकम को ढोल में छिपाकर आरोपी पीलीभीत आ गया था. मालिक वीके सभरवाल ने 20 लाख रुपये लेकर भागने के मामले में 2 नवंबर को दिल्ली में मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही थी. रविवार को दिल्ली पुलिस ने पीलीभीत पहुंचकर यूपी पुलिस के साथ युवक के घर छापेमारी की. पुलिस ने आरोपी के ढोल में छिपा रखे 18 लाख रुपये बरामद किए.
पूछताछ के दौरान यूपी पुलिस और दिल्ली पुलिस की टीम को आरोपी पवन ने बताया कि हाल ही के दिनों में उसने एक फिल्म देखी थी. इसमें मोटी रकम को ढोल में छिपाकर रखा गया था. इससे प्रेरित होकर वह बड़ी रकम को दिल्ली से ढोल में छिपाकर पीलीभीत ले आया था. पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक दिनेश पी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के सहयोग के बिलसंडा थाना पुलिस ने छापेमारी कर युवक के घर से रकम बरामद की है. आरोपी को दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गई है.