न्यूज़ डेस्क : सोशल मीडिया की दुनिया में अभी एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल है. इसमें एक शख्स प्लेन उड़ा रहा है. फ्रेम में सबकुछ सामान्य नजर आता है, मगर तभी शख्स प्लेन से कूद गया. मानो प्लेन में कुछ खराबी आ गई और शख्स जान बचाने के लिए कूद गया. मगर जानकर चौंक जाएंगे कि ऐसा कुछ नहीं हुआ. प्लेन बिल्कुल ठीक था और उसने जानबूझकर छलांग लगा दी ताकि प्लेन क्रैश हो जाएगा. जानकारी के मुताबिक शख्स ने महज व्यूज पाने के लिए प्लेन क्रैश करा दिया और उसका लाइव वीडियो भी बनाया.
देखिए वायरल वीडियो
YouTuber is facing 20 years in prison after deliberately crashing a plane for views. pic.twitter.com/RLQodya6yk
— non aesthetic things (@PicturesFoIder) June 4, 2023
क्रैश कर गया प्लेन
वायरल हो रहे करीब बीस सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि प्लेन आसमान में उड़ रहा है कि तभी एकाएक शख्स ने दरवाजा खोल दिया और पैराशूट के साथ नीचे छलांग लगा दी. शख्स ने प्लेन के विंग पर एक कैमरा सेट कर दिया था. इसमें देखा जा सकता है कि शख्स के उतरने के बाद भी प्लेन कुछ सेकंड तक उड़ता रहता है. एकाएक इसका बैलेंस बिगड़ा और प्लेन क्रैश कर गया. इधर शख्स भी आराम से जमीन पर उतर गया.
कोर्ट ने सुनाई बीस साल की सजा
बताया गया है कि अमेरिका के रिमोट एरिया में जानबूझकर प्लेन क्रैश करने के आरोप में शख्स को बीस की सजा हुई है. आरोपी की पहचान ट्रेवर जैकब के रूप में हुई है जिसने पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया और इसे अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक जैकब को प्लेन क्रैश मामले में बाधा डालने के लिए अमेरिकी हाईकोर्ट ने दोषी माना और बीस साल जेल की सजा सुनाई.