न्यूज़ डेस्क : एक अमेरिकी शख्स ने अटलांटिक महासागर के अंदर 93 दिन बिताने के बाद रिकॉर्ड बनाया है. जिसके बाद वैज्ञानिकों का दावा है कि ऐसा कर उसने अपने जीवन को दस साल बढ़ा लिए हैं. रिटायर्ड यूएस नेवी ऑफिसर जोसेफ डिटूरी अटलांटिक सागर में 93 दिन बिताने के बाद वापस आ गए हैं.
मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, जोसेफ अटलांटिक सागर में 100 वर्ग फुट के एक पॉड में रह रहे थे. वह एक रिसर्च पर पानी के अंदर गए हुए थे. पानी में रहते रहते जोसेफ को जब दो महीने बीत गए तो उन्हें इससे पहले पानी में बनाये वर्ल्ड रिकॉर्ड की जानकारी हुई. जिसके बाद जोसेफ ने रिकॉर्ड धारक के 73 दिनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
https://www.instagram.com/p/CshhyDBN-B7/?utm_source=ig_embed&ig_rid=32418af8-9026-448c-8122-7d4d3c8c4652
शारीरिक परीक्षण में दिखा अलग बदलाव
रिपोर्ट के अनुसार, डिटूरी पानी में मानव शरीर पर उच्च दबाव वाले वातावरण के प्रभावों का शोध करने के लिए गए थे. पानी से जमीन पर आने के बाद डिटूरी के शारीरिक परीक्षण के दौरान पाया गया कि उनके विटल्स और टेलोमेरेस (एक डीएनए अनुक्रम जो आमतौर पर उम्र बढ़ने के साथ कम हो जाता है) वे लहरों के नीचे जाने से पहले की तुलना में 20 प्रतिशत बढ़े हुए थे.
दस साल बढ़ गया जीवन
जांच के दौरान पाया गया कि डिटूरी के पास रिसर्च की शुरुआत की तुलना में 10 गुना ज्यादा स्टेम सेल भी हैं. इसके साथ ही समुद्र में जाने के बाद उन्हें कई तरह के फायदे हुए. गहरे समुद्र में हाइबरनेशन में रहने की वजह से अब डिटूरी को 66 फीसदी ज्यादा गहरी नींद आती है. इतना ही नहीं, उनका कोलेस्ट्रॉल में 72 अंकों तक कम हो गया है और बाकी समस्याएं भी आधी हो गई हैं. ऐसे में वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने समुद्र में जाकर अपने जीने के दस साल और बढ़ा लिए हैं.
इतना ही नहीं, रिपोर्ट के अनुसार, जोसेफ डिटूरी की मां और उनके भाई भी समुद्र तल में उनसे मिलने गए हुए थे. जिसको लेकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा भी था. उन्होंने बताया कि समुद्र में 81 वें दिन, मां और मेरे भाई मुझे मिलने आए. उन्होंने एक सामान्य दिन को एक स्मृति में बदल दिया.