भतीजों ने कब्जाई जमीन, शिकायत करने 3 दिन पैदल चलकर एसपी ऑफिस पहुंचा, आँखों मे अंशु लिए 95 साल का बुजुर्ग

क्राइम राज्यों से खबर

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस के दो चेहरे सामने आए हैं, जहां पर भतीजों द्वारा तीन पग जमीन कब्जाने को लेकर एक 95 साल के बुजुर्ग की न्याय के लिए भटकने की कहानी सामने आई है. यह बुजुर्ग पहले तो कुछ महीने तक थाने के चक्कर लगाता है. सुनवाई ना होने पर 3 दिन पैदल चलकर एसपी ऑफिस शिकायत करने पहुंच जाता है. यहां पर जैसे ही ऑफिस के बाहर बैठे असहाय बुजुर्ग की समस्या ASP के कानों तक पहुंचती है तो वह अपनी कुर्सी को छोड़कर उसका हाल चाल लेते हुए समस्या का समाधान करने के लिए आदेश जारी करने के बाद उसे अपने हाथ से जूस पिलाकर सरकारी पुलिस की गाड़ी से घर भिजवाते हैं. पुलिस के मानवीय व्यवहार की हर तरफ प्रशंसा हो रही है. जी हां यह वही योगी आदित्यनाथ की पुलिस है जो अपराधियों के लिए डर का सबब बनी हुई है लेकिन आम आदमी के लिए यह मानवीय चेहरा मानवीय संवेदनाओं का सूचक है. हरदोई के ऑफिस के बाहर पड़े सोफे पर लंबी सांसे ले रहे 95 वर्षीय पीड़ित राम भजन है यहां अपनी समस्या को लेकर भिरिया से एसपी ऑफिस 3 दिन पैदल चलकर पहुंचे हैं. ASP ऑफिस के बाहर अचेत अवस्था में बुजुर्ग के बैठने की सूचना मिलते ही ASP नृपेंद्र स्वयं कुर्सी छोड़कर उसके पास जाते हैं और समस्या पूछते हैं.

बुजुर्ग को जूस पिलाकर ASP ने सरकारी गाड़ी भिजवाया घर

पीड़ित ने बताया कि उसकी गांव में भतीजों के द्वारा तीन पग भूमि कब्जा कर ली गई है, जिसकी शिकायत करने के लिए क्षेत्रीय सुरसा थाने वह गया था. कई बार जाने के बाद भी उसकी सुनवाई नहीं हुई है. पीड़ित की समस्या सुनने के बाद में अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने क्षेत्रीय थाना अध्यक्ष को त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है. अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने बुजुर्ग को स्वयं अपने हाथ से जूस पिलाकर उसे सरकारी पुलिस की गाड़ी से घर तक भिजवाया है.

पुलिस की हर तरफ हो रही प्रशंसा

हालांकि थानों में सही तरीके से सुनवाई ना होना एक आम बात है लेकिन पुलिस अधिकारी के द्वारा मानवीय संवेदना का यह दृश्य मार्मिक है. जो थानों में बैठे थानेदारों को फरियादियों की समस्या सुनने और उनका निस्तारण करने की सीख देता है. अपर पुलिस अधीक्षक के इस मानवीय कार्य की हर तरफ सराहना हो रही है वही न्याय के लिए बुजुर्ग की जद्दोजहद की भी प्रशंसा हो रही है हालांकि बुजुर्ग की समस्या का समाधान हो गया है

थाना अध्यक्षों को फरियादियों की समस्या का तुंरत निस्तारण के निर्देश

हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने बताया है कि समस्त थाना अध्यक्ष फरियादियों की त्वरित समस्या निस्तारण करने के निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही मानवीय संवेदनाओं का खास ख्याल रखने के लिए कहा गया है. समय-समय पर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व निर्देशन में इनका आकलन भी किया जाता है. पुलिस की कार्यशैली प्रभावी और मानवीय संवेदनाओं के साथ होना आवश्यक है. हम शासन की मंशा के अनुसार अपराधियों पर कड़ाई और फरियादियों के लिए हर समय न्याय दिलाने के लिए कृत संकल्प है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *