बाड़मेर : बाड़मेर (Barmer) जिले की पुलिस के सामने एक ऐसा आरोपी आया है, जिसके केस में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. परत दर परत खुलने वाले इस मामले से पुलिस के आला अधिकारी भी हैरान हैं. समदड़ी पुलिस थाने के अधिकारी इस केस की जांच कर रहे हैं. यह मामला 40 से ज्यादा महिलाओं और नाबालिग लड़कियों के शोषण का है. यही नहीं आरोपी के शोषण से आहत होकर एक मां और बेटी तो सुसाइड तक कर चुके हैं.
वहीं इस मामले में पुलिस ने जिस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वो शादी विवाह में ढोल बजाने का काम करता है. उसका नाम मुकेश दमामी है. दरअसल, बाड़मेर जिले के समदड़ी पुलिस थानाधिकारी शारदा चौधरी ने बताया कि कुछ दिन पहले क्षेत्र में रहने वाली एक बच्ची में सुसाइड कर लिया था. पता चला कि आरोपी मुकेश दमामी के द्वारा उसका यौन शोषण किया जा रहा था.
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
शारदा चौधरी ने आरोपी ने बेटी को प्यार के झांसे में लिया और मौका मिलने पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ रेप किया. यही नहीं आरोपी इस दौरान लड़की की अश्लील वीडियो बना ली और उसके बाद उसे ब्लैकमेल कर रुपये भी ठगे. लगातार ब्लैकमलिंग और शोषण से आहत होकर बेटी ने आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि उसके बाद सदमे में उसकी मां ने भी दम तोड़ दिया. इसके बाद मामले की गंभिरता को देखते हुए पुलिस ने मुकेश दमामी को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया.
जांच में हुआ ये खुलासाHF
वहीं इस पूरे मामले में समदड़ी पुलिस थाने के एक और अधिकारी उगमराज सोनी ने बताया कि हमने इस केस की जांच शुरू की. आरोपी के बारे में जब तक जानकारी मिली, तब तक वो गायब हो गया. इसके बाद हमने उसके दोस्त को ट्रैक किया. जांच के दौरान पुलिस के हाथ एक पेन ड्राइव लगी. पेन ड्राइव में गांव की कई महिलाओं और नाबालिग लड़कियों की अश्लील तस्वीरें और वीडियो मिले. इसी के चलते इस मामले का खुलासा हुआ.
महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाता
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी मुकेश दमामी आसपास के इलाके में शादी-विवाह के आयोजन में ढोल बजाने का काम करता है. इसके चलते आरोपी महिलाओं को अपने नंबर देता था. इसके चलते कई महिलाएं और युवतियां उसके संपर्क में आ गईं. इसी का फायदा उठाकर आरोपी महिलाओं और नाबालिग लड़कियों को अपने झांसे में लेता और फिर मौका मिलते ही उन्हें कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ डालकर पिला देता. इसके बाद आरोपी उनके अश्लील वीडियो बनाता और तस्वीरें लेता था. इसके बाद वो महिलाओं और नाबालिग लड़कियों को ब्लैकमेल करता और वायरल करने की धमकी देकर उनसे पैसे मांगता. आरोपी मुकेश दमामी की पेन ड्राइव से क्षेत्र की कई महिलाओं और नाबालिग लड़कियों के अश्लील वीडियो और तस्वीरें बरामद हुई हैं. वहीं पुलिस ने मुकेश दमामी को जेल भेज दिया है.