उत्तरकाशी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय उत्तरकाशी दौरे पर हैं. जहां सीएम धामी ने सीमांत विकासखंड भटवाड़ी के ग्राम सिरोर, नेताला में मॉर्निंग वॉक पर निकले. इस दौरान उन्होंने ग्राम वासियों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना. साथ ही मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से भागीरथी नदी से हो रहे कटाव के बारे में जानकारी ली.
इस अवसर पर महिला किसानों के साथ फलदार पौधों का रोपड़ कर उन्हे बीज एवं कृषि उपकरण वितरित किए। हमारी सरकार किसानों को सशक्त कर एक समृद्ध ग्राम के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ राज्य की परिकल्पना को साकार करने हेतु प्रतिबद्ध है। pic.twitter.com/XQqzveT7Dp
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) June 11, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय लोगों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में फीडबैक लिया. उन्होंने ग्राम सिरोर के खेतों में पावर वीडर से जुताई की. सीएम धामी ने क्षेत्र में मंडुवे की खेती को बढ़ावा देने की बात कही. साथ ही ग्राम सिरोर में ‘लाइन शोइंग’ विधि से मंडुआ की बुआई की और महिलाओं को मंडुए के बीज भी वितरित किए. मुख्यमंत्री ने विभिन्न कृषि उपकरणों के बारे में जानकारी लेते हुए आधुनिक उपकरणों को किसानों को ज्यादा से ज्यादा वितरित किए जाने की बात कही.
अपने दो दिवसीय दौरे पर आज प्रातः काल उत्तरकाशी के ग्राम सिरोर में "मंडुआ" की बुवाई की।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में जिस प्रकार मिलेट्स का प्रचार प्रसार हो रहा है उसी का परिणाम है कि आज देश ही नहीं अपितु विश्व स्तर पर मोटे अनाज (मिलेट्स) की मांग बढ़… pic.twitter.com/nP7nrs3gm1
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) June 11, 2023
उन्होंने खेतों में जीवामृत खाद, बीजामृत खाद का भी छिड़काव किया. साथ ही जीवामृत खाद, बीजामृत खाद के इस्तेमाल को खेतों में ज्यादा से ज्यादा बढ़ाए जाने को कहा. सीएम धामी ने इस अवसर पर गांव में फलदार पौधों का रोपण भी किया. उन्होंने कहा कि बंजर भूमि में हम अधिक से अधिक फलदार पौधे लगाने चाहिए. उन्होंने कहा कि मॉर्निंग वॉक के दौरान गांव वासियों से मिलकर सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का फीडबैक मिलता है. वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाए जाने का सपना गांव को आदर्श व सर्वश्रेष्ठ बनाने से ही पूरा होगा.