तपती दोपहरी मे खाली कर रहा था सीमेंट से भरा ट्रक, सरकारी परीक्षा का रिजल्ट आया तो लग गई सरकारी नौकरी…पुलिस ने शेयर किया फोटो

राज्यों से खबर

धोलपुर: कहते हैं मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। अगर इंसान लगातार कोशिश करता रहे, तो उसे एक ना दिन मंजिल मिलती ही है। हां मंजिल मिलने में देरी जरूर लग सकती है लेकिन निराशा हाथ नहीं लग सकती।

तपती धूप में कर रहा था मजदूरी
ये कहानी है रेखाराम मेघवाल की, जिनकी जिंदगी रीट लेवल-2 परीक्षा परिणाम आने के बाद बदल गई। जब परीक्षा का परिणाम आया तो रेखाराम तपती धूप में सीमेंट का ट्रक खाली कर रहे थे।

रीट परीक्षा परिणाम में हुआ पास
सोशल मीडिया पर रेखाराम की एक तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है, जो धोलपुर पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। रेखाराम मेघवाल राजस्थान के बायतू के मातासर गांव का निवासी है। लंबे समय से रेखाराम टीचर बनने की तैयारी कर रहा था। उसने काफी संघर्ष किए। फिर एक दिन जब वो तपती धूप में सीमेंट का ट्रक खाली कर रहा था, तो खबर मिली की वो शिक्षक के पद पर भर्ती हो गया है। ये खबर सुनकर रेखाराम की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

रेखाराम के बुलंद हौसले
युवाओं को रेखाराम से जरूर ये सीखना चाहिए कि अगर सपने बुलंद हों तो चयन के लिए कमजोर स्थिति, अच्छी लाइब्रेरी, सुविधाओं का अभाव और कोचिंग का अभाव जैसे कारणों को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। तब इंसान सिर्फ और सिर्फ मेहनत ही करता है। लोग अकसर अपने सपनों को ना पा सकने के बाद तरह-तरह के एक्सक्यूज देने लगते हैं। लेकिन रेखाराम तमाम युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं।

ट्विटर पर वायरल हुआ पोस्ट
विक्की गौतम नाम के शख्स ने ट्विटर पर लिखा कि जिस तरह भोजन का आनंद भूखे को आता है, पानी पीने का आनंद प्यासे को आता है, नींद का आनंद थके हुए को आता है, उसी तरह नौकरी प्राप्ति का असली आनंद भी विपरीत परिस्थितियों में मेहनत करने वाले को ही आता है। और जब परीक्षाओं के पेपर लीक होते हैं तो ऐसे ही मेहनतकश युवाओं के अरमानों पर वज्रपात टूटता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *