न्यूज़ डेस्क: कोलंबिया में 40 दिन पहले एक विमान हादसे के बाद लापता हुए चार बच्चे अमेजन के जंगल में मिल गए है. राष्ट्रपति गस्तावो पेट्रो ने शानिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि बच्चों की खोजे के लिए बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया गया था. जो अब समाप्त हो गया है. वहीं इसी बीच खबर आ रही है कि ऑपरेशन होप के तहत बच्चे मिल गए लेकिन विल्सन नाम का कुत्ता अभी भी कोलंबियाई जंगल में लापता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विल्सन को बच्चों की खोज में लगाया गया था. लेकिन वो इस ऑपरेशन के दौरान जंगल में लापता हो गया. जब बच्चे मिले, तब विल्सन उनके साथ नहीं थ.वहीं राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने बताया कि अब तक कुत्ते के ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. वह किसी को भी दिखाई नहीं दिया. इसी कुत्ते ने बच्चों की झोपड़ी ढूंढी थी जिसमें छोटे बच्चों ने शरण ली थी.
🇨🇴 | URGENTE: WILSON SIGUE DESAPARECIDO EN LA SELVA COLOMBIANA DE GUAVIARE. pic.twitter.com/lTTYiBHZIJ
— Alerta News 24 (@AlertaNews24) June 10, 2023
ऑपरेशन होप में लापता हुआ विलसन
इस ऑपरेशन होप के जरिए ग्वावियारे जंगल में खोए चार बच्चों की तलाश के लिए शुरू किया गया था. हालांकि ऑपरेशन में एक कुत्ते को भी लगाया गया था, जो लापता हो गया.शुरुआत में अधिकारियों को उम्मीद थी कि जानवर बच्चों के साथ मिल जाएगा, लेकिन इस शुक्रवार को जब उन्हें बच्चे मिले तो विल्सन उनके साथ नहीं था. वहीं जानकारी के अनुसार बच्चे अभी डाक्टरों की निगरानी में है.
’40 दिन तक बच्चे जिंदा रहे ये चमत्कार से कम नहीं‘
राष्ट्रपति पेट्रो ने कहा इतनी विषम परिस्थितियों में भी 40 दिन तक जीवित रहना किसी चमत्कार से कम नहीं है, और आने वाले दिनों में ये चीज इतिहास के पन्नों में दर्ज होगी. हालांकि, ये बच्चे अपने दम पर इतने दिन तक कैसे जीवित रहे,इस बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी.चारों बच्चे सेसना के उस एकल इंजन वाले विमान में सवार छह यात्रियों में शामिल थे, जो एक मई को इंजन में खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.