यहाँ असली प्रतीक्षा की MBBS डिग्री पर नकली प्रतीक्षा कर रही थी नौकरी, नगर निगम में हासिल कर लिया RMO का पद, जानिए कैसे हुआ खुलासा ?

क्राइम राज्यों से खबर

ग्वालियर: नकली एमबीबीएस की डिग्री लेकर महाराष्ट्र के मालेगांव में नौकरी कर रही एक युवती और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह युवती डॉक्टर प्रतीक्षा शर्मा के रूप में मालेगाव नगर निगम में आरएमओ की नौकरी कर रही थी जबकि असल डॉ प्रतीक्षा शर्मा एक भाजपा नेता और पार्षद सतीश बोहरे की भांजी है और दिल्ली में इन दिनों पीजी कर रही हैं. मालेगांव में नौकरी कर रही युवती अपने एक साथी मोहम्मद शफीक के साथ ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर प्रतीक्षा शर्मा की डुप्लीकेट डिग्री लेने के लिए पहुंची थी. उसने कहा था कि उसकी डिग्री खो गई है.

फर्जी तरीके से डुप्लीकेट डिग्री लेने आई युवती

गजरा राजा मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर प्रतीक्षा शर्मा 2018 में एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर चुकी हैं. जबकि डिग्री लेने पहुंची युवती ने बताया कि उसकी डिग्री खो गई है और उसे डुप्लीकेट डिग्री दी जाए. मेडिकल कॉलेज के स्टाफ को युवती और उसके साथी की बातों में कुछ गड़बड़ी लगी तो उन्होंने पार्षद सतीश बोहरे को इस घटना की जानकारी दी कि उनकी भांजी के नाम से डुप्लीकेट दस्तावेज हासिल करने का आवेदन आया है. जब इस बात का पता पार्षद को चला तो उन्होंने तत्काल झांसी रोड थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की. पुलिस ने देरी नहीं करते हुए विराट इन होटल में ठहरे युवक युवती को गिरफ्तार कर लिया, उनसे पूछताछ की जा रही है. युवती अपना नाम अभी भी डॉक्टर प्रतीक्षा शर्मा बता रही है और आरएमओ के पद पर मालेगांव नगर निगम पदस्थ होना बता रही है.

MBBS की सभी नकली मार्कशीट मौजूद

जानकारी के अनुसार इस युवती के पास डॉक्टर प्रतीक्षा शर्मा की एमबीबीएस की सभी मार्कशीट और अन्य दस्तावेज मौजूद हैं. पुलिस को आशंका है कि डुप्लीकेट कागजात हासिल करने में युवती को मेडिकल कॉलेज और जीवाजी विश्वविद्यालय के कुछ कर्मचारियों का भी सहयोग रहा होगा. इसलिए पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 5 दिन की रिमांड पर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद इस मामले में कई अन्य चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *