नई दिल्ली: नोएडा फिल्म सिटी (Noida Film City) स्थित एक स्टूडियो में रविवार दोपहर डेढ़ बजे फैशन शो से ठीक पहले (just before fashion show) लाइटिंग ट्रस (lighting truss) (लोहे के जालनुमा खंभे) गिरने से एक मॉडल की मौत (model died) हो गई। एक अन्य युवक भी घायल हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है। मॉडल के भाई की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे में स्टूडियो के मैनेजर, शो के आयोजक और लाइटिंग ट्रस लगाने वाले ठेकेदार को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हादसे के बाद आयोजन बंद करा दिया गया। बताया गया है कि जिस समय हादसा हुआ, स्टूडियो परिसर में 130 से अधिक लोग मौजूद थे। एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की निवासी 24 वर्षीय मॉडल वंशिका चोपड़ा (Vanshika Chopra) की मौके पर ही मौत हो गई। वंशिका के पीछे खड़ा आगरा का 35 वर्षीय बॉबी राज (Bobby Raj) भी घायल हो गया।
A model died in the #NoidaFilmCity area during a fashion show event after getting trapped under a lighting truss. A man who was standing near the model also received grievous injuries. #Noida #viral #viralvideo #ViralVideos #India #VanshikaChopra #accident pic.twitter.com/OanSzerD4i
— Anjali Choudhury (@AnjaliC16408461) June 12, 2023
15 मिनट बाद पुलिस को दी सूचना
हादसे के करीब 15 मिनट बाद पुलिस को सूचना दी गई। घटना के तुरंत बाद अगर पुलिस को सूचना दे दी जाती और समय से युवती को अस्पताल पहुंचा दिया जाता तो उसकी जान बच भी सकती थी। दूसरे घायल को भी अस्पताल पहुंचाने में देरी हुई।
बगैर अनुमति और सुरक्षा इंतजाम के करा रहे थे शो
पता चला है कि आयोजकों ने फिल्म सिटी में बिना सुरक्षा इंतजाम के फैशन शो का आयोजन कराया था। लाइटिंग ट्रस को ढीले और बेतरतीब तरीके से बांधने के कारण यह हादसा हुआ है। हादसे के समय प्रतिभागी रिहर्सल कर रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, फैशन शो के नाम पर आयोजक, स्टूडियो मैनेजर और लाइटिंग ट्रस लगाने वाले ठेकेदार ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन सही तरीके से न कर सैकड़ों लोगों की जिंदगी को मुश्किल में डाला। हादसे के समय दर्शक दीर्घा में भी लोग मौजूद थे। अगर शो शुरू होने के बाद यह हादसा होता मंजर इतना भयावह होता, जिसकी कल्पना कर पाना मुश्किल है।
फिल्मी दुनिया में चमक बिखेरने का था सपना
वंशिका ग्रेटर नोएडा वेस्ट की दिव्यांश फ्लोरा हाउसिंग सोसाइटी में रहती थीं। सोसाइटी के एओए पदाधिकारी ने बताया कि वंशिका अक्सर कहा करती थी कि जब वह 70 एमएम के रूपहले पर्दे पर आएगी तो सोसाइटी के सारे लोग उसकी फिल्म देखने जरूर आना।
कहने को अब क्या रहा
युवती के भाई हर्ष चोपड़ा ने कहा कि बहन की मौत से बड़ा कोई गम नहीं हो सकता है। इस दर्द को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। बहन के जाने से मेरी सारी दुनिया उजड़ गई है। वह बहन के साथ मेरी दोस्त, हिम्मत और सहारा भी थी। बहन की लाश देखते ही वह फफक कर रोने लगा। लोगों ने उसे सहारा दिया।