‘दुल्हन’ ने खुशी-खुशी चलाई बिना हेलमेट के स्कूटी, तो पुलिस ने शगुन में काटा चालान…! VIDEO

राज्यों से खबर

नई दिल्ली: लोग इन दिनों मस्ती मजाक के चक्कर में अपनी लाइफ और दूसरों की लाइफ को रिस्क में डाल देते हैं। Reel बनाने के चक्कर में तो यंगस्टर्स रिएल लाइफ को ही भूल जाते हैं। ऐसा ही कुछ दिल्ली में देखने को मिला। दिल्ली में एक नई नवेली दुल्हनिया बेफिक्र होकर स्कूटी से घूमती नजर आई। इस सजनी को भला दिल्ली पुलिस कैसे छोड़ देती। दिल्ली पुलिस ने लोगों को जरूरी मैसेज देते हुए महिला की वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से अपलोड की है। ये महिला दुल्हन के पूरे लिबास में थी। दिल्ली पुलिस ने भी काटा चालान वीडियो में शादी के जोड़े को पहनकर ज्वैलरी में सजी-धजी दुल्हन स्कूटी को तेजी से भगाती नजर आ रही है। बैकग्राउंड में ‘सजना जी वारी-वारी’ का गाना बज रहा है। दिल्ली पुलिस ने इस एडिट की हुई वीडियो के बाद एक और डॉक्यूमेंट डाला। इस डॉक्यूमेंट में दिल्ली पुलिस ने दुल्हन को शगुन में हेलमेट ना पहनने और ड्राइविंग लाइसेंस ना होने पर 5000 रुपए का चालान थमाया है।

दिल्ली पुलिस ने दिया पब्लिक को मैसेज दिल्ली पुलिस ने वीडियो अपलोड करने के साथ-साथ लोगों को सोशल मैसेज भी दिया। ‘एक रील बनाने के लिए सड़क पर वारी वारी जाना आपकी सेफ्टी को खतरे में डाल सकता है। कृपया इस तरह के बेवकूफियों भरे काम ना करें और सेफ्टी के साथ ड्राइव करें।’ लोगों ने की पुलिस की तारीफ ट्विटर पर लोग दिल्ली पुलिस के समर्थन में उतर आए। लोगों ने लिखा कि इस तरह के अपराधों पर तो IPC की धाराएं लगानी चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा मस्त! सोशल मैसेज शेयर करने का क्या कमाल का तरीका है। ये तो एक वाक्या है जहां दिल्ली पुलिस ने महिला का चालान काटा है। कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दो महिलाओं ने हेलमेट के बिना यात्रा कर रहे पुलिसवालों का जमकर पीछा किया। इस वीडियो को पुलिस के पीछे आ रही स्कूटी पर बैठी एक महिला ने अपने फोन से रिकॉर्ड किया था। गाजियाबाद पुलिस ने मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों का 1000 रुपए का चालान काटा था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *