उत्तराखंड स्थापना दिवस पर PM मोदी, शाह और राहुल, प्रियंका ने दी बधाई, दून में प्रदर्शनी का शुभारंभ

खबर उत्तराखंड

देहरादूनः आज उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस (Uttarakhand Foundation Day) है. उत्तराखंड गठन को आज 22 साल पूरे हो चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की उत्तराखंड वासियों को ट्वीट के जरिए शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा कि ‘उत्तराखंड के लोगों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई. यह प्रकृति और आध्यात्मिकता से निकटता से जुड़ा राज्य है. इस राज्य के लोग राष्ट्र निर्माण में कई क्षेत्रों में अभूतपूर्व योगदान दे रहे हैं. आने वाले वर्षों में उत्तराखंड प्रगति करता रहे.

इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी. इसके अलावा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी बधाई दी है. वहीं, उत्तराखंड में राज्य सरकार की तमाम योजनाओं और आगामी 2025 तक के संकल्प की परिकल्पना को लेकर देहरादून में मौजूद भाजपा मुख्यालय पर एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

इस दौरान उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. सीएम धामी ने बताया कि 22 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के वक्त पर ही उत्तराखंड को एक राज्य का दर्जा दिया गया था. भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के स्थापना दिवस को एक पर्व के रूप में मनाती है.

सीएम धामी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है कि जिन सपनों के साथ उत्तराखंड का निर्माण किया गया था. उन सपनों को पूरा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी में सदैव तत्पर रहेगी.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *