डॉक्‍टरों ने जिसे मृत बताकर डेथ सर्टिफिकेट थमाया, ज़िंदा निकली महिला जब ताबूत घर आया, नहीं आ रहा यकीन तो देखें ये Video

दुनिया की ख़बर

न्यूज़ डेस्क: जाको राखे साइयां, मार सके न कोय, यह कहावत तो आपने सुनी होगी. कई बार लोग ऐसी स्थित‍ि में भी बचकर निकल आते हैं कि हम सोचते रह जाते हैं कि आखिर यह हुआ कैसे. ऐसा ही एक मामला इक्‍वाडोर के बाबाहोयो शहर में सामने आया. ब्रेन स्‍ट्रोक के बाद एक बुजुर्ग मह‍िला को अस्‍पताल ले जाया गया लेकिन जांच के बाद डॉक्‍टरों ने मृत घोषित कर दिया. यहां तक क‍ि डेथ सर्टिफ‍िकेट भी जारी कर दिया गया, लेकिन जब वह घर पहुंची तो ताबूत में सांसें चल रही थीं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 76 साल की इस मह‍िला का नाम बेला मोंटाया (Bella Montoya) है, जिन्‍हें बीते शुक्रवार को मार्टिन इकाजा के एक सरकारी अस्‍पताल में ले जाया गया. उनका शरीर बिल्‍कुल भी अचेत था. कुछ बोल नहीं पा रही थीं. अंग काम नहीं कर रहे थे. डॉक्‍टरों ने काफी कोश‍िश की, लेकिन जब लगा कि अब इन्‍हें बचा पाना संभव नहीं तो उन्‍होंने डेड करार दे दिया.पर‍िजन ताबूत में लेकर घर आए. अंत‍िम संस्‍कार की तैयार‍ियां की जा रही थीं. लेकिन जैसे ही ताबूत खोला गया, वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. ताबूत के अंदर मह‍िला की सांसें चल रही थीं. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मह‍िला को ताबूत के अंदर दिखाया गया है. बगल में मौजूद दो लोग उन्‍हें निकालने की कोश‍िश कर रहे हैं. बाद में फ‍िर उन्‍हें उसी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां के डॉक्‍टरों ने मृत घोषित कर दिया था. फ‍िलहाल वह ऑक्‍सीजन सपोर्ट पर हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *