देहरादून: भाजपा ने एमपी के सतपुड़ा भवन में लगी आग पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के आरोप को हास्यास्पद करार देते हुए कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों के अलावा अब उसे देश मे भ्रष्टाचार नजर आ रहा है और कांग्रेस शासित राज्यों मे राम राज्य। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि जिनकी सरकारों से लेकर आलाकमान तक पार्टी फंड से यंग इंडिया घोटाले की आग में घिरे हों उन्हें हर जगह भ्रष्टाचार की बू महसूस होना स्वाभाविक है । चौहान ने कटाक्ष करते हुए कहा कि उत्तराखंड मे तो कांग्रेस सरकार का भ्रष्टाचार तो सरकारी फाइलों से बाहर निकलकर देश भर मे टीवी पर दिखा और अब तक भ्रष्टाचार मे बेसुध हुई कांग्रेस को एमपी की जली फाइलों में गड़बडी नजर आ रही है।
पार्टी मुख्यालय में श्री चौहान ने मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए उन्होंने कहा कि घटनाएं सामान्य या असामान्य होती है, लेकिन उनके किरदार पर सदैव लोगों की नजर होती है और जब बात कांग्रेस की हो तो अनुमान अधिक आसान हो जाता है। देश भर मे घपले घोटालों की जननी रही कांग्रेस को हर दुर्घटना घटना साजिश ही नजर आती है। जनता ने बखूबी वो दौर भी देखा है किस तरह प्रदेश में सरकार के नाम पर खनन, शराब व भू माफियाओं का राज चल रहा था । आबकारी की नीतियां इनके खास माफिया बैठकर तैयार करते थे और मां गंगा को नहर दर्शाकर अवैध खनन से उसकी पवित्रता को प्रदूषित करने का काम किया।
कांग्रेस को देश भर मे यह चिंतन मनन की जरूरत है कि आखिर उसकी यह स्थिति क्यों हुई? मध्य प्रदेश हो या उत्तर प्रदेश अथवा दिल्ली जहाँ से वह देश भर मे एक संदेश प्रेषित करती थी वहाँ आज कांग्रेस का कोई नाम लेने वाला नही। यही स्थिति देश के अन्य राज्यों की भी है। लेकिन कांग्रेस अपने भ्रष्टाचार को भूलकर दूसरों पर दोष मढ़ रही है। कांग्रेस को घोटाले या विकास को लेकर हुए दृष्टि दोष को लेकर मनन की जरूरत है, क्योकि जनता इस मर्ज का समय समय पर उपचार करती है और कोई भी जनता की अदालत से बड़ा नही है।