न्यूज़ डेस्क : अगर आपके आधार में कोई डीटेल आउटडेटेड हो गई है या फिर आपके आधार कार्ड में कोई गलती छपी हुई है, जिसे आप हमेशा से ठीक कराना चाहते रहे हैं और करा नहीं पाए हैं, तो आपके पास ये काम फ्री में कराने का आखिरी मौका है. UIDAI ने 15 मार्च से 14 जून के बीच में आधार अपडेट कराने की सुविधा फ्री में दी थी. UIDAI ने मार्च में घोषणा की थी कि आधारहोल्डर्स को इस फ्री आधार अपडेट की सुविधा का फायदा तीन महीने के लिए मिलेगा. होल्डर्स 15 मार्च, 2023 से लेकर 14 जून, 2023 तक अपने आधार कार्ड को मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट करा सकते हैं.
लेकिन ध्यान रखें कि फ्री में आधार आप ऑनलाइन ही अपडेट करा सकेंगे. आप आधार में नाम, पता, DoB, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल के साथ-साथ बायोमेट्रिक्स फिंगर प्रिंट, आइरिस और फोटोग्राफ जैसी सभी डीटेल अपडेट कर सकते हैं, लेकिन इनमें से कुछ चीजें हैं जो ऑनलाइन अपडेट हो जाती हैं, तो कुछ डीटेल्स आपको ऑफलाइन ही अपडेट करानी होती हैं.
आधार में क्या-क्या ऑनलाइन करा सकते हैं अपडेट (Aadhaar Online Update)
आप ऑनलाइन नाम, लिंग, जन्मितिथि, एड्रेस और लैंग्वैज आधार की ऑनलाइन सर्विस (Aadhaar Online Service) के जरिए अपडेट करा सकते हैं. ऑनलाइन अपडेशन के दौरान आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर्ड हो रखा हो.
आधार कार्ड में कौन सी डीटेल्स ऑफलाइन होंगी? (Aadhaar Card Offline Update)
डेमोग्राफिक डीटेल के अलावा, कुछ ऐसी डीटेल हैं, जो आपको ऑफलाइन ही करानी होंगी, इसके लिए आपको आधार एनरोलमेंट सेंटर (Aadhaar Enrolment Center) जाना होगा. आप अपना बायोमीट्रिक डेटा, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी एनरोलमेंट सेंटर या आधार सेवा केंद्र पर जाकर अपडेट करा सकते हैं. इसके लिए आपको अलग से किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन डेमोग्राफिक डीटेल्स अपडेट कराने के लिए जो डॉक्यूमेंट्स जमा करते हैं, वो ले जा सकते हैं. ऑफलाइन अपडेशन के लिए या तो आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर कभी भी जा सकते हैं, या फिर पहले से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं, ताकि आपको वहां जाकर इंतजार न करना पड़े.
आधार अपडेट कराने में किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत? (Documents required for Aadhaar Online Update)
आपको ऑनलाइन आधार अपडेट करने में जिन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी, उनमें नाम (आईडी प्रूफ की स्कैन्ड कॉपी), डेट ऑफ बर्थ के लिए जन्म प्रमाण पत्र की स्कैन्ड कॉपी, जेंडर अपडेट कराने के लिए आपको कोई प्रमाण नहीं देना होगा.
ऑनलाइन फ्री में ऐसे करें अपडेट
*आधार कार्ड को घर बैठे फ्री में अपडेट करने के लिए सबसे पहले myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं।
*; इसके बाद आपको लॉग इन करना होगा, जिसके लिए जेंडर और जन्म तिथि लिखे और अपडेट के ऑप्शन पर क्लीक करें।
*; इसके बाद ऑनलाइन आधार अपडेट कर विकल्प को चुने।
*; एड्रेस सेलेक्ट करें और प्रोसीड करें।
*; इसके बाद स्कैन कॉपी व डेमोग्रॉफिक जानकारी को स्कैन करना होगा।
*; अंत में आपका सर्विस रिक्वेस्ट नंबर जनरेट हो जाएगा। प्रक्रिया पूरे होने के बाद आपके रजिस्टर नंबर पर मैसेज आ जाएगा।