112 पर फोन कर पुलिस को देता था गालियां ! थानों में शिकायत दर्ज करा कर हो जाता था गायब, ऐसे दबोचा गया शातिर…

क्राइम राज्यों से खबर

भदोही : कुछ ऐसे भी लोग हैं जो आमजन को बेवजह परेशान करते करते सरकारी कर्मियों के लिए भी सिरदर्द बन जाते हैं। ऐसा ही एक मामला भदोही पुलिस के सामने आया। आपातकालीन सेवा-112 पर बार-बार फोन कर पुलिस को भ्रमित एवं अभद्र भाषा करने वाले युवक को पुलिस न केवल गिरफ्तार किया बल्कि उसे सबक भी सिखाया। वह बेसिक फोन से थानों, आपातकालीन सेवा 112 पर काल कर पुलिस कर्मियों को गाली देता था। सुरियावां थाना क्षेत्र के खेवखर निवासी मिथिलेश कुमार बिंद डायल 112 नंबर पर बार-बार काल करता और मदद के लिए बुलाता। लखनऊ मुख्यालय पर उसके नाम की बार-बार शिकायत दर्ज हो रही थी। उसकी शिकायत पर जब पुलिस टीम मौके पर पहुंचती थी तो वह गायब हो जाता था। इस तरह वह आए दिन पीआरवी पुलिस को फोन कर परेशान करता था। पुलिस भी घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर ही पहुंच जाती थी लेकिन शिकायत झूठी निकलती थी। मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आया तो उन्होंने सर्विलांस नंबर के आधार पर उसका पता लगाने की जिम्मेदारी सर्विलांस टीम को दी।

एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि आरोपित युवक लैंडलाइन नंबर से भी फोन कर पुलिस को गाली देता था। इस मामले की जांच के लिए सुरियावां पुलिस भी लगी थी। पुलिस टीम ने कई नंबर ट्रेस किए तो जानकारी हुई कि वह खेवखर गांव को मिथिलेश बिंद है।

वह फोन करके पुलिस को बुला लेता लेकिन वहां नहीं रहता था, पुलिस पूछताछ करके आती और थाने में अपनी रिपोर्ट में मामले का निस्तारण दिखा दिया जाता था। पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार किया, कड़ाई से पूछताछ की तो उसने कहा कि वह पुलिस कर्मियों को परेशान करने के लिए ऐसा करता था। एसपी ने कहा कि पीआरवी सेवा एक आपातकालीन सेवा है। गलत सूचना देकर भ्रमित करना अपराध की श्रेणी में आता है । इस तरह जो भी करेगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

By जागरण via Dailyhunt

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *