देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के कार्यकाल को 9 साल पूरे हो गए हैं. जिसे लेकर बीजेपी देशभर में महा जनसंपर्क अभियान चला रही है. बीती 31 मई से शुरू हुई महा जनसंपर्क अभियान आगामी 30 जून तक चलेगा. इसी कड़ी में महा जनसंपर्क अभियान के तहत देहरादून में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री, सांसद समेत बीजेपी प्रदेश पदाधिकारी शामिल हुए. लाभार्थी सम्मेलन के जरिए केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का बखान किया गया.
बता दें कि साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं. जिसके मद्देनजर बीजेपी पूरे दमखम से चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. जहां बीजेपी एक ओर केंद्र सरकार के 9 साल पूरा होने पर देशभर में महा जनसंपर्क अभियान चला रही है तो वहीं दूसरी ओर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को मोटिवेट करने का काम कर रही है. कुल मिलाकर बीजेपी महा जनसंपर्क अभियान के तहत लाभार्थी सम्मेलन समेत अन्य कार्यक्रमों को आयोजित कर रही है, ताकि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें. साथ ही लोगों को एकजुट किया जा सके और एक बार फिर भारी बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज हो सके.
पीएम मोदी के कालखंड में देश का हर व्यक्ति हुआ लाभान्वित
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 9 सालों के भीतर अभूतपूर्व रूप से विकास के कार्य हर क्षेत्र में हुए हैं. इसका जीता जागता उदाहरण है कि बीजेपी के लाभार्थी सम्मेलन में काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. केंद्र सरकार की योजनाओं से हर वर्ग लाभान्वित हुआ है. साथ ही कहा देश का हर व्यक्ति, प्रधानमंत्री के कालखंड में लाभार्थी है. हालांकि, जो लाभार्थी सम्मेलन किया जा रहा है, वो इस बात का प्रमाण है कि तेजी से देश के अंदर लोगों को सहायता पहुंचाने का काम और उनकी मदद करने का काम हुआ है.