‘ नेहा सिंह राठौर ने 2024 में बताया विपक्षी एकता को मजबूत, गाया, ‘’चौकीदरबा के देबो चुनि-चुनि गारी” सुनें नेहा का गीत : VIDEO

राज्यों से खबर

पटना:लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार की तमाम राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां अभी से ही शुरू हो चुकी है. पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की एक बड़ी बैठक भी होने जा रही है. इस बैठक में विपक्ष के नेताओं का जमावड़ा लगेगा. इससे ठीक पहले भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का एक गाना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

नेहा सिंह राठौर का नया गाना वायरल

गाने के जरिए नेहा एक बार फिर से मोदी सरकार को घेरती नजर आ रही हैं. गाने के बोल हैं ‘साहेबवा के देबो चुनि-चनि गारी.’ इस गाने में नेहा ने अपने बेबाक अंदाज में सिर्फ विपक्षी एकता की मजबूती को ही नहीं बताया है, बल्कि केंद्र सरकार की नाकामियों का जिक्र भी किया है.

नेहा के गाने में 15 लाख नौकरी के वादे का जिक्र

नेहा सिंह राठौर का यह गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है. नेहा ने अपने गाने में कहा है ‘सहेबला के देबो चुनि-चुनि गारी. चौकीदरबा के देबो चुनि-चुनि गारी.. 15 लाख के वादा जे कईलें.. नौ साल बीतल पैसा न आईलें.. एजी 24 में मामवला विरोधियन के भारी. सहेबला के देबो चुनि-चुनि गारी.’

कई मुद्दों पर मोदी सरकार पर साधा निशाना

नेहा का तंज यहीं खत्म नहीं होता है. नेहा के गीत के आगे के बोल हैं ‘जंतर-मंतर पर बेटी रोले ली चौकीदरबा के बाट जोगेली. चौकीदरबा के मंत्री भईल व्याभिचारी. 14 में एगो आइल फकीर हो. दू करोड़ नौकरी के खींचलस लकीर हो. नौकरी न चकरी बढ़त बेरोजगारी. दुलरुआ बबुआ बेचे तरकारी.’

ट्रेन हादसे से लेकर मोरबी पुल तक का गाने में जिक्र

साथ ही नेहा आगे सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाती हैं और गाना गा रही है ‘पटरी से रेल हो जा ला डिरेल हो. एजी मोरबी में पुल टूटल केकर जिम्मेवारी. साहेबवा के सूट दसलखिया चश्म दूई लखिया. पूछे ले सवाल तो चुरावेलें अंखिया. ई फकरिया के बाटे अडनिया से यारी. साहेबवा के देबो चुनि-चुनि गारी..’

अपने गीतों से विवादों में आ चुकीं हैं नेहा

नेहा सिंह राठौर इस वीडियो में गृहणी के अंदाज में हैं. नीले और पीले रंग की प्रिंटेड साड़ी पहनी हुई हैं और हाथ में बेलन लेकर गजब के हाव भाव के साथ गीत गा रही हैं. नेहा अपने गीतों पर राजनीति का तड़का डालती हैं. इसके कारण विवादों में भी फंस चुकी हैं. यूपी में का बा सीजन-2 के बाद नेहा को यूपी पुलिस ने नोटिस तक भेजा था.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *