प्रदेश में अगले छह माह तक हड़ताल पर रोक, चारधाम यात्रा व आपदा सीजन के चलते एस्मा लागू

खबर उत्तराखंड

देहरादून: उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत राज्य में अगले 6 महीने तक हड़ताल करने पर रोक रहेगी. उत्तराखंड शासन ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. सरकार का कहना है कि मानसूनी सीजन और चारधाम यात्रा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत राज्य में अगले 6 महीने तक हड़ताल करने पर रोक रहेगी. सरकार का कहना है कि मानसूनी सीजन और चारधाम यात्रा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. राज्य शासन ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.

उधर, उत्तरखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने चारधाम यात्रा में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को मंदिरों की क्षमता से कहीं अधिक बताया था और तीर्थयात्रियों से अपनी यात्रा टालने की अपील की. डीजीपी ने बताया कि चारधाम की यात्रा दीपावली तक जारी रहेगी.

डीजीपी ने कहा कि कई श्रद्धालु सोचते हैं कि यात्रा केवल मई-जून में चलती है. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि यह नवंबर के दूसरे सप्ताह तक चलेगी; यह दिवाली तक चलती है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अक्टूबर का महीना मौसम के हिसाब से बहुत अच्छा होता है, इसलिए श्रद्धालु असुविधा से बचने के लिए चारधाम यात्रा पर आना अभी टाल सकते हैं.

बता दें कि गर्मियों की छुट्टियों की वजह से चारधाम यात्रा में आजकल बहुत ज्यादा भीड़ उमड़ रही है. उधर मानसून में बारिश के चलते पहाड़ी इलाके में विषम हालात पैदा हो जाते हैं. प्रदेश में बार-बार बिगड़ रहे मौसम के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी तीर्थयात्रियों से मौसम का अपडेट लेने के बाद ही यात्रा पर निकलने की अपील की जिससे उन्हें रास्ते में परेशानी का सामना न करना पड़े.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *