लोग समझ रहे थे डांस स्टेप, युवक को डीजे पर ही आ गया हार्ट अटैक, कैमरे में कैद हुई लाइव मौत, देखें VIRAL VIDEO  

राज्यों से खबर

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश में पिछले 10 दिनों से लगातार हार्ट अटैक से मौत के चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे है। 1 जून को बहराइच में दूल्हा-दुल्हन की बॉडी सुहागरात की अगली सुबह मिली, मौत की वजह हार्ट अटैक था। इसके बाद 8 जून को प्रयागराज में चलती कार में रिटायर्ड सैनिक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वहीं ताजा मामला शाहजहांपुर से सामने आया है, जिसमे बारात में नाचते वक्त डीजे पर ही एक युवक को हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/journalist_adp/status/1669995233214611456?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1669995233214611456%7Ctwgr%5E421ed734317b35c17143c427170ac9e4d74242dc%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.oneindia.com%2Fnews%2Futtar-pradesh%2Fshahjahanpur-etah-man-died-heart-attack-while-dancing-on-dj-incident-caught-on-camera-went-viral-782429.html

डांस करते समय आया हार्ट अटैक
बता दें कि एटा के राजा कस्बा के रामपुर गांव के रहने वाले 24 वर्षीय संजू पुत्र श्री कृष्ण शुक्रवार को शाहजहांपुर के थाना कलान अंतर्गत गांव ग्राम गोकुलपुरा गया था। इस गांव में उसके भाई रंजीत की साली की शादी थी। परिवार के लोग भी साथ थे। इस दौरान कई लोग गाने पर डांस कर रहे थे। संजय भी अपने मित्रों के साथ डांस कर रहा था। लेकिन अचानक वह नाचते-नाचते जमीन पर गिर जाता है। वहां मौजूद लोग इसे युवक का डांस स्टेप समझ रहे थे। जब कुछ देर बाद लोगों ने उसे छुआ तो वह जमीन पर अचेत होकर गिर पड़ा।

घटना कैमरे में कैद, मौत
युवक को इस हालत में देख वहां अफरा-तफरी मच गई। परिजन तुरंत उसे लेकर एक अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने युवक की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। वहीं शादी में डांस करते-करते हुई इस युवक की मौत का वीडियो भी सामने आया है। नाचते-नाचते अचानक हुई इस शख्स की मौत इसी 28 सेकंड के वीडियो में कैद हो गई है। वीडियो में वह डीजे और बैंड की धुन पर बैठकर डांस करता नजर आ रहा है। वह बार-बार जमीन पर गिरकर डांस करता है, लेकिन फिर उठकर डांस करने लगता है। इसके कुछ ही देर बाद वह मुंह के बल गिरा, फिर वापस नहीं उठा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *