बरेली: बरेली में एक्सिस बैंक के एटीएम की खराबी की वजह से ज्यादा रकम निकालने वाले 40 लोगों ने रिपोर्ट के डर से एक लाख रुपये बैंक में जमा कर दिए हैं। वहीं, दूसरी ओर रकम न लौटाने वालों के खिलाफ कंपनी की ओर से थाना सुभाषनगर में तहरीर भी दे दी गई है। रकम न लौटाने वालों में सर्वाधिक बैंक ऑफ बड़ौदा के लोग शामिल हैं। सीएमएस इंफो सिस्टम्स लिमिटेड एक्सिस बैंक के एटीएम में कैश लोड करने का काम करती है।
कंपनी के ऑप्स मैनेजर विनोद कुमार के मुताबिक सुभाषनगर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में तकनीकी दिक्कत के चलते 14 और 15 जून को ज्यादा रकम निकलने लगी। इसका फायदा उठाकर 126 ट्रांजेक्शन के जरिये तमाम लोगों ने पांच लाख 27 हजार दो सौ रुपये ज्यादा निकाल लिए। नियमानुसार लोगों को बैंक को इस संबंध में जानकारी देकर रकम वापस कर देनी चाहिए लेकिन किसी ने ऐसा नहीं किया। इसके चलते उन्होंने पुलिस कार्रवाई की बात कही तो सोमवार और मंगलवार को एक्सिस बैंक की मुख्य शाखा में करीब 40 लोगों ने एक लाख रुपये की रकम बैंक को वापस कर दी। मगर चार लाख से ज्यादा रकम अब तक वापस नहीं आई है।
सौ की जगह 500 का नोट लगने से हुई गड़बड़ी
अब तक की जांच में सामने आया है कि एटीएम में कैश लोड करने के समय ही गड़बड़ी हुई। इसमें सौ के नोट की ट्रे में गलती के चलते पांच सौ के नोट लोड कर दिए। इसके कारण ही यह गड़बड़ी हुई और लोगों ने ज्यादा रकम निकाल ली।
रकम लौटाने को इन नंबरों पर कर सकते फोन
एक्सिस बैंक मुख्य शाखा के सीनियर मैनेजर यतेंद्र सिंह ने बताया कि जिन लोगों के पास एटीएम से अधिक पैसे निकल गए हैं वे उनके फोन नंबर 9758495114 पर संपर्क कर रुपये जमा कर सकते हैं। ब्रांच मैनेजर विनोद कुमार के मोबाइल नंबर 9756117412 के साथ ही विशाल कपिल के मोबाइल नंबर 9568089322 पर भी संपर्क कर सकते हैं।