भाजपा का विपक्ष पर वार, बाबा केदार पर राजनीति कर रहा विपक्ष, 2014-19 की तरह 2024 में भी कांग्रेस को दंडित करेंगे बाबा – सुरेश जोशी

खबर उत्तराखंड

देहरादून: भाजपा ने कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों पर राजनैतिक लाभ के लिए केदार धाम की छवि को हानि पहुंचाने का आरोप लगाया है । जिसके लिए बाबा केदार 2014-19 की तरह इस बार भी 2024 में कांग्रेस को अवश्य दंडित करने वाली है । प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने मंदिर गर्भगृह में स्वर्णमंडन पर हो रही बयानबाजियों को लेकर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा, जिस दानदाता ने केदारनाथ में स्वर्णजड़ित प्लेटें लगवाई हैं, उसी ने 2005 में समान प्रक्रिया के तहत कांग्रेस शासनकाल में भी बद्रीनाथ मंदिर में स्वर्ण दान किया था । लेकिन तब कांग्रेस को कोई आपत्ति नही हुई । लेकिन लंबे समय से भक्तों द्वारा सत्ता से बेदखल किये जाने का बदला अब कांग्रेसी, भगवान के दरबार की छवि खराब कर लेना चाह रहे हैं ।

प्रदेश प्रवक्ता जोशी ने स्वर्णमंडन की इस पूरी प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि बीकेटीसी की नियमावली के अनुशार समिति किसी भी दानदाता की इच्छानुसार दान लेने के लिए एक तरह से बाध्य है । इस बार की यह पूरी प्रक्रिया भी दस्तावेजों में स्पष्ट है कि दानदाता ने अपने ज्वैलरों के माध्यम से समिति और पुरातत्व विभाग की निगरानी में तांबे की प्लेटों के ऊपर सोने की परत चढ़ाकर, उन्हें गर्भगृह की दीवारों पर लगाया है । इसी तरह की प्रक्रिया समूचे देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों में अपनायी जाती है लेकिन वहां कोई विवाद नही उठता है । उन्होंने कहा, इस पूरे कार्य मे लगभग 14 करोड़ रुपये की लागत आयी है लेकिन उसे कई अरब रुपये बताकर जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है ।

जोशी ने निशाना साधते हुए कहा, एक बार पुनः स्पष्ट हुआ है कि भाजपा विरोध में कांग्रेस सनातन धर्म और संस्कृति के पवित्र स्थलों पर भी कीचड़ उछालने से बाज नही आ रही है । दरअसल इन्हें केदार धाम समेत चारो धामों में रिकॉर्ड तोड़ तीर्थयात्रियों का आना पच नही रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में धामी सरकार द्वारा की गई शानदार यात्रा व्यवस्था और केदारपुरी में की गई स्वर्ण सज्जा से यहां आने वाला प्रत्येक यात्री बेहद प्रसन्न व संतुष्ट है । उनके चेहरे की यही खुशी और देवभूमि की जनता के प्रति साधुवाद राज्य के विपक्षी दलों को हजम नही हो रहा है । यही वजह है कि सहुलियातवादी हिन्दू पार्टी कांग्रेस के साथ स्वयं को नास्तिक बताने वाले कम्युनिस्ट विचारधारा के लोग भी धार्मिक अपमान के झूठे आरोप लगा रहे हैं । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, बाबा केदार के धाम पर मिथ्या व अनर्गल आरोप लगाने वाली कांग्रेस को बाबा भोलेनाथ बख्शने वाले नही हैं । उन्होंने 2014 व 2019 में भी इन्हें दंड दिया था और 2024 में भी अवश्य दंडित करेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *