रुद्रप्रयाग : आदमी ने प्रकृति को जब जीता नहीं, तब वह कुछ जानवरों से डरा, जैसे शेर। कुछ को उसने दोस्त बनाया, जैसे कुत्ता। और कुछ को पालतू बनाकर काम लिया। ये जानवर तब से बेगारी को मजबूर हैं। यकीन नहीं आता, तो गधे या बैल से पूछ लीजिए। लेकिन आदमी इतने पर रुक जाता है, तो उसे क्रूर क्यों कहा जाता है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को ही देखिए, जिसमें कुछ लोग एक खच्चर को जबरन पकड़कर गांजा पिलाते नजर आ रहे हैं।
जाने क्या है Viral Video में
वायरल हो रहे वीडियो में बताया जा रहा है कि यह उत्तराखंड के केदारनाथ ट्रेक का है। इस 27 सेकेंड के वीडियो में दो लोगों ने एक खच्चर का मुंह जबरदस्ती पकड़ रखा है। वे दोनों नाक को बंद किए हुए हैं और एक नाक में गांजे की चिलम ठूंस दी गई है। जब खच्चर सांस लेता है, तो चिलम से धुआं उठता है। यह वीडियो दर्दनाक है। आप इसे देखने से पहले अपने विवेक से काम लें।
We have taken cognizance of the viral video wherein a horse is forcefully given smoke. We are trying to identify the men in the video.
Appeal: Such incidents should be reported to the nearby police on duty or on 112 for immediate action.— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) June 23, 2023
बताया जा रहा है कि यह वीडियो केदारनाथ धाम की यात्रा के दौरान का है. वीडियो देखने वाले यूजर्स ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी पर जोर दिया है. यह घटना काफी चिंताजनक है, क्योंकि हजारों लोग केदारनाथ तक जाने के लिए खच्चर बुक करते हैं. जबकि घोड़ों को उनके मालिक नशीली चीजें खिलाते और सूंघाते हैं. अब ऐसे में अगर लोग इस तरह के खच्चर पर सवार होकर केदारनाथ की यात्रा करेंगे तो उनके साथ गंभीर हादसे भी हो सकते हैं.
उत्तराखंड पुलिस ने लिया संज्ञान
घोड़े को जबरन बीड़ी पिलाने के मामले का उत्तराखंड पुलिस ने संज्ञान लिया है. वीडियो के जवाब में पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हमने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है, जिसमें एक घोड़े को जबरन स्मोकिंग कराई जा रही है. हम वीडियो में दिखने वाले लोगों की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं.’ पुलिस ने अपील करते हुए यह भी लिखा कि “ऐसी घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई के लिए नजदीकी ड्यूटी पुलिस या फिर 112 पर सूचना दें.”
पहले भी सामने आए हैं कई मामले
इस तरह की क्रूरता से खच्चर का स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में ऐसी कई वीडियोज सामने आईं हैं, जिनमें पशुओं के साथ क्रूरता का दृश्य देखा जा सकता है. केदारनाथ मंदिर जाने के रास्ते में कई मालिक अपने खच्चर के साथ बुरा व्यवहार करते नजर आते हैं. उनका शोषण करते हैं. उनके साथ मारपीट करते हैं. मालिकों की इन सब करतूतों के चलते कई घोड़ों को अपनी जान तक गंवानी पड़ जाती है.