अम्बेडकरनगर: पुलिस के सामने कई बार हत्या के ऐसे मुश्किल केस सामने आते हैं। जिसे सुलझाना ढेडी खीर साबित होती है, लेकिन हत्यारे कितना भी शातिर क्यों ना हो। एक छोटा सा सबूत भी उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा सकता है। ऐसा ही एक केस है अम्बेडकरनगर का अजब सिंह हत्याकांड। जिसे अब पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में स्टडी का हिस्सा बनाया जाएगा। अजब सिंह हत्याकांड को सुलझाने के लिए पुलिस के पास एक भी सबूत नहीं था। हत्यारों ने अजब सिंह की हत्या कर शव को जला दिया था। तभी पुलिस को एक कंडोम मिला। जिसने पूरे केस को पलटकर रख दिया। पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को जेल भेज चुकी है। अब अजब सिंह हत्याकांड ट्रेनिंग का हिस्सा बनेगा। इसकी केस स्टडी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर मुरादाबाद भेजी जाएगी। जिसका अपनी ट्रेनिंग में अफसर और पुलिस के जवान अध्ययन करेंगे।
जनपद अम्बेडकरनगर थाना बेवाना व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा जले हुए अज्ञात शव की शिनाख्त कर हत्या का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्तों को गिरफ्तार करने से सम्बन्धित केस स्टडी पुलिस ट्रेनिंग स्कूल भेजने के संबंध में पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर द्वारा दी गई बाइट। https://t.co/pPn05ZYste pic.twitter.com/GwpCIIYEz4
— AMBEDKARNAGAR POLICE (@ambedkarnagrpol) June 26, 2023
एक कंडोम से खुली पोल
पुलिस को बीती 11 जून को अम्बेडकरनगर के बेवाना थाना क्षेत्र के भीतरीडीह गांव में एक बंद पड़े स्कूल में जला हुआ शव बरामद हुआ था। शव के 90 प्रतिशत तक जलने से शिनाख्त भी नहीं हो सकी थी। जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो सनसनीखेज खुलासा हुआ। पुलिस जांच में पता चला की अजब सिंह नाम के युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई है। पुलिस ने मौके से नशीली दवा और कंडोम का पैकेट बरामद किया था। पुलिस ने कंडोम की पड़ताल शुरू की तो पचा चला कि इस ब्रांड के कंडोम की बिक्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश में होती है। जांच में पता लगा कि कुछ जिन पहले सहारनपुर के तीन लोगों ने गांव में सर्कस लगाया था और तीनों गांव की आरती के घर रुके थे। पुलिस को पता चला कि वारदात के बाद से सभी लापता हैं।
प्रेम प्रसंग में हुई हत्या
पुलिस ने मोबाइल नंबरों की पड़ताल की तो एक मोबाइल नंबर बंद आया। इसके बाद पुलिस ने सहारनपुर से वारदात में शामिल इमरान उर्फ पत्लू, फरमान उर्फ मोटू और इरफान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को जांच में पता चला कि अजब सिंह का पत्लू और इरफान की बहन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते दोनों की अजब के साथ रंजिश शुरू हो गई। वारदात की रात इरफान, फरमान और इमरान ने स्कूल में अजब सिंह को ज्यादा शराब पिलाई थी।
अजब के नशे में धुत होने के बाद इमरान ने ईंट से अजब के सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव को आग लगा दी। अब इस केस स्टडी को पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में पढ़ाया जाएगा।