कांग्रेस का दावा : दून स्मार्ट सिटी के नाम पर 1537 करोड़ रुपए किए खुर्द-बुर्द, डबल इंजन की सरकार पर लगाया बर्बादी का आरोप…

खबर उत्तराखंड

देहरादून: मानसून और आपदा प्रबंधन को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि चर्चा बटोरने के चक्कर में राज्य के अंदर केवल माहौल बनाने का काम किया जा रहा है. अभी तो केवल मानसून ने दस्तक दी है, लेकिन राज्य में मानसून से निपटने के तमाम दावों की पोल खुल गई है.

करन माहरा ने डबल इंजन सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर 1537 करोड़ रुपये में खुर्द-बुर्द किया गया है. अभी राज्य के अंदर जिस तरह के हालात बन रहे हैं, उसको देखकर चिंता का विषय यह है कि अगर आपदा जैसे हालात पैदा हुए, तो हम उससे निपटने में कैसे सक्षम होंगे. उन्होंने कहा कि सरकार से लेकर प्रशासन तक मूकदर्शक बनकर देखते ही रह जाएंगे, क्योंकि डबल इंजन की सरकार ने पूरे उत्तराखंड को बर्बादी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है.

बीजेपी पर अनदेखी का लगा आरोप

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मानसून आ गया है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की कोई तैयारी नहीं है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से लेकर कुमाऊं के प्रवेश द्वार तक पूरा शहर खोदकर छोड़ दिया है और इसी के चलते कई दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. उन्होंने कहा कि देहरादून में कुछ दिन पहले एक लड़के की मौत हो चुकी है, क्योंकि शहर में जगह जगह पर सड़कें खोदकर छोड़ दी गई हैं, उनको कोई भी देखने वाला नहीं है. यही हालत रहे तो बरसात का समय है उत्तराखंड की जनता भगवान भरोसे चल रही है, क्योंकि बरसात के दिनों में कोई भी कार्य नहीं हो सकते हैं. लिहाजा शहर में, जहां भी सड़कें खुदी पड़ी हैं वह जस की तस रह जाएंगी.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *