CM धामी से मिले BKU (अराजनैतिक) के सदस्य, कहा –किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार कर रही निरंतर प्रयास

खबर उत्तराखंड

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गुरूवार (29 जून 2023) को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के सदस्यों ने भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे कारगर प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री धामी की सराहना की। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा, कि सरकार किसानों की आय में बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिनिधिमंडल से भेंट के दौरान कहा, कि सरकार द्वारा किसानों के सभी हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा, कि किसानों की जरूरतों को जल्द पूरा किया जाएगा। इस दौरान किसान प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने कहा, कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए सराहनीय कार्य कर रही है।

सीएम धामी ने कहा, कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किसानों की आय में तेजी से वृद्धि हो रही है। विज्ञान और तकनीक आधारित कृषि पर अधिक बल दिया जा रहा है। प्राकृतिक एवं जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। राज्य में भी प्राकृतिक खेती को तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है। कृषि एवं उद्यान को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में प्राकृतिक कृषि के क्षेत्र में अनेक संभावनाएं है।

इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल राजेन्द्र सिंह मलिक, अशोक बालियान, सलवेन्द्र सिंह कलसी, धर्मेन्द्र मलिक समेत अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने अपनी बातें रखी और किसानो को होने वाली समस्याओं से भी सीएम धामी को अवगत कराया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *