हरिद्वार: कांवड़ मेला 2023 शुरू, जिला प्रशासन ने की मां गंगा की पूजा, मांगी सफल आयोजन की दुआ: VIDEO

खबर उत्तराखंड

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में आज से कांवड़ मेले की शुरुआत हो गई है, जिससे कांवड़ियों का आना शुरू हो गया. कांवड़िए यहां से गंगाजल भरके अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं. इसी दौरान जिलाधिकारी व एसएसपी ने गंगा सभा के तत्वाधान में विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूजा- अर्चना की और कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराने की प्रार्थना की. इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा जल भरकर पैदल कांवड़ लेकर जाने वाले कांवड़ियों के लिए विभिन्न सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं.

कांवड़ पटरी पर ज्यादा सुविधा होगी उपलब्ध

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि आज से कांवड़ मेले का शुभारंभ हो गया है. मां गंगा की पूजा करके प्रार्थना की गई है कि उनकी कृपा से ये मेला सकुशल संपन्न हो. वहीं, व्यवस्थाओं के बारे में उन्होंने बताया कि इस बार पहले की अपेक्षा कांवड़ पटरी पर ज्यादा सुविधा कांवड़ियों के लिए उपलब्ध कराई गई हैं. चाहे प्याऊ हो या फिर स्वास्थ्य सेवा दोनों ही सेवाएं कांवड़ियों के लिए कांवड़ पटरी पर मौजूद हैं.

पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आज विधिवत रूप से मां गंगा की पूजा-अर्चना कर कांवड़ मेले की शुरुआत की गई है. साथ ही सभी फोर्स ड्यूटी पर तैनात हो गई हैं. आज हमारे द्वारा एक फ्लैग मार्च भी निकाला जा रहा है, ताकि एक विश्वास की स्थिति पैदा हो. उन्होंने कहा कि इस फ्लैग मार्च को निकालने का मकसद लोगों के प्रति पुलिस पर विश्वास बनाना है. वहीं, इस बार कांवड़ मेले में विशेष ट्रैफिक व्यवस्था के लिए कई प्लान बनाए गए हैं, जो कि स्थिति के अनुसार लागू किए जाएंगे.

नगर निगम ने लगाए पानी के फव्वारे

कांवड़ मेला 2023 शुरू हो चुका है. कांवड़िए हरकी पैड़ी से गंगाजल भरकर अपने-अपने शिवालयों की ओर प्रस्थान कर रहे हैं. इसी बीच जिला प्रशासन द्वारा कांवड़ियों के लिए लाइट, पानी और कई सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. साथ ही कांवड़ियों को गर्मी से राहत देने के लिए नगर निगम हरिद्वार द्वारा जगह-जगह पानी के फव्वारे लगाए गए हैं. जिससे कांवड़ियों को गर्मी से कुछ राहत मिल रही है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *