सिरोही: आबूरोड रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान ट्रेन के पायदान से प्लेटफार्म के नीचे गिरने से गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्री की मौत हो गई। दोनों घायलों को लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस से सरकारी अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। आबूरोड रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान ट्रेन के पायदान से प्लेटफार्म के नीचे गिरने से गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्री की मौत हो गई। दोनों घायलों को लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस से सरकारी अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर जीआरपी व आरपीएफ मौके पर पहुंची व घटना की जानकारी ली।
कल की बहुत दुखदाई आबू रोड रेलवे स्टेशन की घटना पिता और बेटी की दर्दनाक मौत का विडियो सामने आया है लापरवाही तो साफ साफ दिखाई दे रही है लेकिन वो कहते है कि काल खोंचे बाकी ये खुद समझदार व्यक्ति थे 😭🙏 pic.twitter.com/HBfF3Rgpgu
— Jain Ashok B Jain (@AshokB26981) July 4, 2023
पुलिस के अनुसार जालोर जिले के भैंसावाड़ा ओरड़ निवासी भीमाराम (36) पुत्र सांतलाराम परिवार के साथ आबूरोड रेलवे स्टेशन से साबरमती-जोधपुर ट्रेन से फालना जा रहा था। अपनी 5 वर्षीय पुत्री मोनिका को ट्रेन में चढ़ाकर स्टॉल तक आया था, तभी ट्रेन रवाना हो गई। पत्नी व एक अन्य पुत्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाने से मोनिका को ट्रेन से उतारने के दौरान दोनों असंतुलित होकर प्लेटफार्म से नीचे ट्रेन के नजदीक गिर गए।
जिससे पिता-पुत्री को गंभीर चोटें आई। आसपास मौजूद लोगों ने दौड़कर दोनों को प्लेटफार्म से दूर किया व एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा, लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।