रामपुर: रामपुर की तहसील शाहाबाद में रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर एक अनोखी चोरी हुई। दफ्तर की पार्किंग में खड़ी बाइक की डिग्गी से एक बंदर (monkey thief) डेढ़ लाख की रकम चुराकर भाग निकला। चूंकि बंदर की यह हरकत फोन पर कैद हो चुकी थी इसलिए जिस शख्स के पैसे गायब हुए वह बंदर का पीछा करने लगे। आखिरकार बंदर को भी समझ आ गया कि इन पैसों से उसका कुछ भला नहीं होने वाला और उसने पैसों वाला बैग फेंक दिया।
यह घटना मंगलवार की है। बाइक रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर खड़ी थी। बंदर खाने की खोज में बाइक की डिग्गियों की तलाशी ले रहा था। वीडियो में उसे देखकर लग रहा था कि वह पहले भी ऐसा करता रहा है। इसी बीच उसे शराफत हुसैन की डिग्गी में एक भारी बैग दिखाई दिया। खाने के लालच में वह उस बैग को लेकर भाग गया।
शराफत हुसैन 1.5 लाख रुपये एक सेल डीड के लिए लेकर आए थे। अपनी मेहनत की कमाई को इस तरह जाते देख वह बंदर के पीछे दौड़े। बंदर एक पेड़ पर चढ़ गया। नीचे भीड़ जमा हो गई। शराफत हुसैन ने बंदर से वह बैग वापस लेने के लिए सारी तरकीबें अपनाईं। कुछ देर की मेहनत के बाद बंदर ने वह बैग नीचे गिरा दिया। शुक्र था कि उसमें रखी रकम सही सलामत थी। इस पूरे मामले पर स्थानीय प्रशासन का कहना था कि जल्द ही वन विभाग की मदद से बंदरों की इस समस्या पर काबू पाया जाएगा।