कोल्हापुर: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में ऑटो के किराए को लेकर एक महिला का ऑटो चालक से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि ऑटो चालक ने महिला को बेरहमी से ऑटो के पीछे बांधकर 200 मीटर तक घसीटा और मौके से फरार हो गया। हादसे में महिला बुरी तरह से घायल हो गई। पूरी घटना का वीडियो सड़क पर लगे CCTV में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा। घटना 6 जुलाई दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है। मामला पुलिस के संज्ञान में आ चुका है और पुलिस CCTV के आधार पर आरोपी ऑटो ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।
महाराष्ट्र के #कोल्हापुर से परेशान करनेवाली cctv सामने आया है
एक ऑटो ड्राइवर की महिला यात्री से किराए को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ा की उसने पीड़िता को करीब 200 मीटर तक घसीटा..घटना 6 जुलाई की है
CCTV के आधार पर पुलिस आरोपी ऑटो ड्राइवर के तलाश में जुटी..@indiatvnews pic.twitter.com/pJ9gEFcmRT
— Atul singh (@atuljmd123) July 7, 2023
ऑटो चालक ने महिला को 200 मीटर तक घसीटा
वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि सड़क पर एक ऑटो तेजी से भागता हुआ नजर आ रहा है। वहीं ऑटो के पीछे एक महिला बंधी हुई है जो सड़क पर घीसट रही है। ऑटो ड्राइवर महिला को बांधकर घसीटते जा रहा है। वहीं, महिला को बचाने के लिए एक युवक ऑटो को रोकने की कोशिश करता है लेकिन ऑटो वाला ब्रेक नहीं लगाता और अपने ऑटो की स्पीड और भी तेज कर देता है। जबकि महिला को बचाने के लिए ऑटो के पीछे-पीछे कुछ लोग दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को देखने के बाद ये समझ में आ रहा है कि लोगों मे गुस्से का जहर किस तरह से भर गया है। जो मानवता को भूलकर लोगों के साथ ऐसी अमानवीय व्यवहार करते हुए दिख रहे हैं।