बदायूं : रुहेलखंड के मिनी कुंभ कहे जाने वाले मेला ककोड़ा में गले में सांप डालकर खेलना एक युवक को महंगा पड़ गया। युवक को सांप ने काट लिया, जिससे उसकी उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई। उधर मेला ककोड़ा में सांप का खेल दिखाने वाले सपेरे इस घटना के बाद से मेला छोड़कर भाग गए हैं। वहीं युवक के स्वजन ने भी इस मामले में कोई शिकायत या तहरीर पुलिस को नहीं दी है। मेला ककोड़ा में बुधवार को एक सपेरा श्रद्धालुओं के तंबुओं के आगे बीन बजाकर सांप का तमाशा दिखा रहा था। इसी दौरान बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के मुहल्ला जोगी नवादा निवासी धर्मवीर भी वहां पहुंच गया। सपेरे के पास भीड़ जुटी देख धर्मवीर भी वहीं बैठ गया। कुछ देर बाद उसने सांप को उठाकर गले में डाल लिया और अपनी फोटो खिंचावाने लगा। इसी दौरान सांप ने उसके हाथ में काट लिया। यह देख सभी डर गए लेकिन, वहां मौजूद सपेरे ने कहाकि सांप में जहर नहीं है। उसने खुद को भी सांप से कटवाया। इसके बाद युवक की हालत बिगड़ने लगी। यह देख वहां अफरा तफरी मच गई। सपेरेा सांप लेकर वहां से खिसक गया। मेले में आए परिवार के लोग घबरा गए और नजदीक के गांव में ले गए, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद युवक को जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
स्वजन ने पुलिस को नहीं दी कोई जानकारी
स्वजन ने इस बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी। वह बुधवार को ही शव बरेली ले गए। बताते हैं कि इसकी जानकारी के बाद से मेले में सपेरे दिखाई नहीं पड़ रहे हैं। मेला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी, लेकिन कोई शिकायत आदि नहीं आई। मेले में सपेरों काे तलाश भी किया, लेकिन गुरुवार को सपेरे नजर नहीं आए।