देहरादून : भाजपा ने मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को लेकर कांग्रेस की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए कहा, पहाड़ पर रेल भी हम चढ़ाने वाले हैं और राजधानी में मेट्रो भी हम ही चलाएंगे । प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस द्वारा मेट्रो प्रोजेक्ट को जुमला बताने पर पलटवार करते हुए कहा, उन्हे तो ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन भी जुमला लगता था, उन्हे चार धाम आल वेदर रोड भी जुमला लगता था, राज्य में 6-6 मेडिकल कॉलेज स्थापित होना और ऐसे तमाम कार्य उन्हे जुमले लगते थे । लिहाजा प्रत्येक विषय के राजनीतीकरण से कांग्रेस को बचना चाहिए । उन्होंने कहा, जहां तक मेट्रो का विषय है तो जिन ऐजेंसियों व संस्थाओं को काम सौंपे गए हैं चाहे वह डीपीआर बनाना एवं टेक्निकल रिपोर्ट तैयार करना वह सभी बखूबी हो रहे हैं । उन्होंने विश्वासपूर्वक कहा, भाजपा ने यदि कहा है कि राजधानी में मेट्रो दौड़गी तो दौड़ेगी । हम जो बात कहते हैं तो उसे पूरा करते हैं इसलिए जनता भाजपा पर भरोसा करती है । कांग्रेस जो कहती है उसके विपरीत चलती है इसलिए उनकी विश्वसनीयता शून्य है ।
कांग्रेस के उनकी पार्टी में तोड़फोड़ करने के आरोप के जवाब में जोशी ने कहा, टूट वहां होती है जहां विचारधारा का अभाव हो या नेतृत्व कार्यकर्ताओं का भरोसा खो चुका हो । अब 100 वर्षों में कांग्रेस पार्टी अपनी विचारधारा और सिद्धांत को अपने कार्यकर्ताओं को नहीं समझा पाई हो और उनके शीर्ष नेता लगातार कार्यकर्ताओं का विश्वास खोते जा रहे हों, उनका तो विघटन होना तय है । रहा सवाल भाजपा का तो जो हमारी विचारधारा और सिद्धांतों में विश्वास करेगा उसपर विचार करने के उपरांत पार्टी में स्वागत है ।