देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. भारी बारिश के चलते प्रदेश तमाम जगहों पर आपदा जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. जिसे देखते हुए सोमवार को पीएम मोदी ने सीएम धामी से फोन पर बातचीत कर प्रदेश की स्थितियों का जानकारी ली. इसके बाद प्रदेश भर में जारी बारिश की वर्तमान स्थिति का जायजा लेने सीएम धामी अचानक आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे. इस औचक निरीक्षण के दौरान कम धामी ने प्रदेश हर की स्थितियां की जानकारी लेते हुए सभी अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए.
आज देर सायं आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण कर राज्य के संवेदनशील क्षेत्रों की स्थिति एवं आपदा प्रबंधन हेतु की गई तैयारियों का जायज़ा लिया।
मौसम विभाग द्वारा विभिन्न जनपदों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके दृष्टिगत सभी जिलाधिकारियों एवं NDRF व SDRF की टीमों को… pic.twitter.com/PTEDmcqDed
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) July 10, 2023
आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे सीएम धामी ने कहा अधिकारी हर समय कॉल को उठाये. साथ ही तत्काल रिस्पॉन्स करें. उत्तराखंड राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते आपदा जैसे हालात बनते रहे हैं. यही नहीं, मानसून सीजन के दौरान प्रदेश के तमाम क्षेत्रों की स्थिति बद से बदत्तर हो जाती है. मानसून सीजन की दस्तक के बाद से तमाम जगहों पर आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. यही नहीं, प्रदेश भर में बारिश का सिलसिला जारी है. जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा कंट्रोल रूम में पहुंचकर प्रदेश की स्थितियों का जायजा लिया.
दरअसल, उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने 11 और 12 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के मैदानी और पार्वतीय क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है. यही नहीं, मौसम विभाग ने इस दौरान पर्वती क्षेत्र में भूस्खलन की भी संभावना जताई है. साथ ही इस बात पर भी जोर दिया है कि पर्वतीय मार्गों पर यात्रा के दौरान सावधानी बरतें जरूरत हो तभी यात्रा करें.