अलीगढ़: शहर के क्वार्सी थाना इलाके में बुधवार को जलभराव का जायजा लेने जल निगम के जीएम अनवर ख्वाजा पहुंचे थे. आरोप है कि यहां स्थानीय महिला पार्षद द्वारा मारपीट कर उन्हें कूड़े के ढेर में फेंक दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों को शांत कराते हुए जीएम को मौके से हटा दिया. इस मामले में महिला पार्षद ने जीएम पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.
दरअसल, शहर के गोविंद नगर में जलभराव की समस्या की शिकायत भाजपा की महिला पार्षद स्नेह सिंह बघेल द्वारा की गई थी. शिकायत के बाद स्थिति का जायजा लेने जल निगम के जीएम अनवर ख्वाजा पहुंचे थे. आरोप है कि भाजपा की महिला पार्षद ने उनके साथ मारपीट की. साथ ही उनके कपड़े फाड़कर उन्हें कूड़े के ढेर में धक्का देकर गिरा दिया. जबकि महिला पार्षद का आरोप है कि जीएम ने उनके साथ धक्का मुक्की करते हुए बदसलूकी की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.
वार्ड न०36 की पार्षद ने जल निगम जीएम अनवर ख्वाजा पर लगाए छेड़छाड़ के आरोप, जलभराब की समस्या से पार्षद महिला करा रही थी अवगत,थाना महुआखेड़ा क्षेत्र के गोविंद नगर का मामला @aligarhpolice @rangealigarh @adgzoneagra @Uppolice @dgpup pic.twitter.com/7iU3TM6Bh8
— AkashPrimeNews (@AkashKu21371593) July 12, 2023
भाजपा पार्षद स्नेह सिंह बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इलाके में जलभराव की समस्या को लेकर उन्होंने जल निगम में शिकायत की थी. उन्होंने जल विभाग के अधिकारियों से कहा था कि उनके वार्ड में घूम कर आएं. वहां पब्लिक बहुत परेशान है. लेकिन अधिकारियों ने चलने से इनकार कर दिया. इसके बाद वह गाड़ी में बैठकर जाने लगे. इसी दौरान उन्होंने अपने शर्ट की बटन खोलकर खुद कूड़े के ढेर में कूद गए. साथ ही उन्हें धक्का मारकर गिरा दिया. इस मामले की शिकायत वह पुलिस से करेंगी.
अपर नगर आयुक्त राकेश यादव ने कहा कि गोविंद नगर इलाके में जलभराव की समस्या थी. वहां जल निकासी की कार्यवाही करने जीएम ख्वाजा अनवर गए हुए थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने उनके साथ हाथापाई की. जिससे जीएम को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं.