न नमाज का पता-न कलमा याद, मुस्लिम से हिंदू बनी सीमा हैदर की इस्लाम पर हुई बोलती बंद ! देखें VIDEO

दुनिया की ख़बर देश की खबर

नई दिल्ली: भारतीय शख्स सचिन मीणा से इश्क करने के बाद उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रह रही पाकिस्तान की सीमा हैदर को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. सीमा की उम्र, आधार कार्ड को लेकर अब तक कई जानकारी सामने आ चुकी है. सीमा मुस्लिम थीं और दावा करती हैं कि सचिन के साथ रहने के बाद वह हिंदू धर्म अपना चुकी हैं. लेकिन उनसे जब धर्म से जुड़े कुछ सवाल पूछ गए तो वह जवाब नहीं दे पाईं.

धर्म को लेकर क्या जानती हैं सीमा?

दरअसल, सीमा हैदर का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें एक रिपोर्टर उनसे मुस्लिम और हिंदू धर्म से जुड़े कुछ सवाल पूछ रहा है. सीमा से सवाल किया जाता है कि आप मुस्लिम धर्म का कोई कलमा सुना सकती हैं. इसपर सीमा ने पहले तो कहा कि मैं सुनाती हूं…फिर वह सचिन की ओर देखने लगीं और फिर रिपोर्टर से कहा कि मैं भूल गई हूं. नमाज पढ़ने के सवाल पर सीमा ने कहा कि मैं रमजान में नमाज पढ़ी थी. नमाज कितनी होती हैं? इसपर सीमा ने कहा कि हमारे धर्म में 5 नमाज होती हैं. सीमा ये भी नहीं बता पाईं कि कौन-कौन सी नमाज होती है.

सीमा ने कहा कि मैं इस साल मार्च में हिंदू धर्म अपनाया. मतलब सीमा को हिंदू बने 3 महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है. लेकिन उन्हें कोई श्लोक भी याद नहीं है. सीमा ने कहा, मुझे पाकिस्तान से धमकियां मिल रही हैं. वहां के हिंदुओं को भी जान से मारने की धमकी मिल रही है.

बता दें कि सीमा को ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म PUBG के दौरान ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा से प्यार हो गया और बाद में उसके साथ रहने के लिए अवैध रूप से कई अंतरराष्ट्रीय सीमाएं पार कर गईं. सीमा दावा करती हैं कि वह अब शाकाहारी बन गई हैं और जल्दी ही खुद को हिंदू परंपराओं और रीति रिवाजों के अनुसार ढालना सीख रही हैं.

भारत आने के बाद सीमा हैदर भारतीय संस्कृति और जीवनशैली से प्रभावित हैं. सीमा ने न केवल हिंदू धर्म अपना लिया है बल्कि अपना पसंदीदी खाना चिकन बिरयानी, मांस और मछली भी छोड़ दिया है. सीमा पूरे दिल से भारत की संस्कृति को अपनाने की कोशिश कर रही हैं और भारतीय समाज में रहने के लिए खुद को तैयार कर रही हैं.

सीमा हैदर गले में राधे-राधे का पट्टा पहनती हैं. उन्हें हाथ जोड़कर मेहमानों का अभिवादन करते, बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद लेते और प्रार्थना में व्यस्त देखा जा सकता है. सीमा ने कहा कि उन्होंने सचिन के परिवार की तरह शाकाहारी जीवनशैली अपना ली है और वह अपनी बाकी जिंदगी यहीं भारत में बिताना चाहती हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *