आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर मदद करें देहरादून में जमे विधायक, बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने जारी किया फरमान  

खबर उत्तराखंड

देहरादून: भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने पार्टी के उन सभी विधायकों को अपनी विधानसभा में जाकर आपदा से प्रभावित लोगों के साथ खड़े होने का फरमान जारी किया है, जो पिछले कई दिनों से देहरादून में डेरा जमाए हुए हैं। राज्य में भारी बारिश से आपदा के हालात जानने के लिए गौतम की इस वर्चुअल बैठक में कोटद्वार के मालन पुल टूटने का मुद्दा भी गरमाया। पार्टी प्रभारी ने बैठक में शामिल लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज से पुल का ब्योरा तलब किया। महाराज ने बताया कि इस प्रकरण की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जनता के आवागमन की वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जा रही है।

प्रदेश पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में गौतम ने पार्टी के सभी विधायकों एवं कार्यकर्ताओं से कहा, प्रशासन अपने स्तर से आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने का काम कर रहा है। हमें भी स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से पीड़ितों की जरूरतों को पूरा करने और राहत कार्यों में लगी एजेंसियों की मदद करनी है। उन्होंने बैठक में शामिल विधायकों से उनके क्षेत्र में आपदा से हुए नुकसान के बारे में सिलसिलेवार जानकारी ली और सरकार से उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

पार्टी प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा, मानसून की भावी चुनौतियों से निपटने की विधायक व जिलाध्यक्ष अभी से तैयारी कर लें। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया गया है कि वे स्थानीय जनता के अलावा आपदा में फंसने वाले यात्रियों के लिए भोजन, पानी, बच्चों के लिए दूध फल आदि की व्यवस्था पूरी सक्रियता के साथ करें।

वर्चुअल बैठक में पार्टी मुख्यालय से प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, राजेंद्र बिष्ट, खिलेंद्र चौधरी, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, सविता कपूर,सहदेव पुंडीर, दुर्गेश लाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल समेत कई अन्य पदाधिकारी जुड़े थे।

पार्टी के 15 विधायक दून में

भाजपा के करीब 15 विधायक मानसून के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्रों के बजाय देहरादून में हैं। ये सभी विधायक अपने-अपने चुनाव क्षेत्रों के विकास कार्यों को लेकर देहरादून में जमे हैं। इन विधायकों समेत सभी पार्टी विधायकों व जिलाध्यक्षों को पार्टी प्रभारी ने मानसून अवधि जिलों व विस क्षेत्र में जाने को कहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *