गिरिडीह: तिसरी पंचायत अंतर्गत मुस्लिम टोला के सात वर्षीय दिलशाद अंसारी आम तोड़ने के दौरान पेड़ से गिर गया। यह खबर सुनकर घर पहुंचे दादा 65 वर्षीय मो. अब्बास घबरा गए और जैसे ही उन्हों ने पोते को गोद लिया तोनकी भी मौत हो गई। इस घटना से दादा-पोता के बीच अटूट प्रेम की चर्चा गांव में हो रही है। स्वजनों में मातम छा गया है।
पोते की खबर सुनकर सदमे में आए दादा
बताया जाता की मो. अब्बास शुक्रवार दोपहर को खेत जोतकर घर लौट रहे थे। इस बीच रास्ते में मोहल्ले के एक व्यक्ति ने उन्हें उनके पोते दिलशाद के पेड़ से गिरने की खबर दे दी। खबर सुनते ही वह भागते हुए जल्दी से घर पहुंचे। उन्होंने वहां अपने पोते दिलशाद को गोद में उठाया। वह बार-बार दिलशाद से पूछते रहे कि कुछ हुआ तो नहीं। वह काफी घबरा गए थे यह सोचकर कि कहीं दिलशाद के साथ कुछ गंभीर तो नहीं हुआ।
इस बीच अचानक वह वहीं गिर पड़े और इससे उनकी मौत हो गई। आसपास खड़े स्वजनो ने उन्हें उठाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं उठे। कयास लगाया जा रहा है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गई। इस घटना से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी और दो बेटों की रुलाई नहीं थम रही है। जानकारी मिलते ही बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मो. मुनीब, समाजसेवी मो. मुख्तार आदि ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।