भारत में बेबी पाउडर का निर्माण बंद ! जॉनसन एंड जॉनसन ने सरेंडर किया लाइसेंस ?

ज्ञान की खबर

मुंबई। जॉनसन एंड जॉनसन ने अपना लाइसेंस सरेंडर कर मुंबई प्लांट का प्रोडक्शन बंद कर दिया है।अमेरिका और कनाडा में अपने टेल्क आधारित पाउडर का उत्पादन बंद करने के तीन साल बाद जॉनसन एंड जॉनसन ने हाल ही में अपनी मुंबई प्लांट में बेबी पाउडर बनाने का लाइसेंस वापस कर दिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की गई है। एनबीटी की खबर में कहा गया है भारत में बेबी पाउडर का निर्माण बंद करने का निर्णय टैल्क आधारित से कॉर्नस्टार्च आधारित बेबी पाउडर पर स्विच करने के ग्लोबल कदम का हिस्सा था।
जॉनसन एंड जॉनसन का यह कदम कंपनी की ओर से बेबी पाउडर का उत्पादन जारी रखने के लिए महाराष्ट्र फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के खिलाफ अदालती लड़ाई जीतने के कुछ महीनों के भीतर आया है। एफडीए कमिश्नर अभिमन्यु काले ने पुष्टि की है कि 22 जून को एक एप्लीकेशन देकर अपने मुलुंड प्लांट में बेबी पाउडर का उत्पादन बंद करने की मांग की थी। कंपनी के लाइसेंस के तहत तीन तरह के लाइसेंस बनाए जाते थे।


काले ने बताया, “कंपनियों को कोई कारण बताने की आवश्यकता नहीं होती है। वे निर्माण बंद करना चाहते थे और हमने इसे स्वीकार कर लिया है।” एफडीए अधिकारियों ने बताया कि बेबी पाउडर की बोतलें अलमारियों से पूरी तरह से गायब होने में कुछ समय लग सकता है क्योंकि कंपनी 22 जून तक उत्पादित बैचों का वितरण और बिक्री जारी रख सकती है। हालाकि सूत्रों ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से लगातार आ रही गिरावट को देखते हुए कंपनी ने या तो प्रोडक्शन बंद कर दिया है या फिर उसे काफी धीमा कर दिया है।
ग्लोबल लेवल पर जॉनसन एंड जॉनसन के अधिक पहचाने जाने वाले ब्रैंडो में से एक बेबी पाउडर कैंसर से कथित संबंधों को लेकर हजारों मुकदमों और प्रतिबंध की मांग में फंसता रहा है।
एफडीए रिकॉर्ड के अनुसार, कंपनी ने 1965 में बेबी पाउडर का निर्माण शुरू करने की अनुमति ली थी और तब से मुंबई के इस प्लांट में लाखों बैचों प्रोडक्शन हुआ है। कंपनी ने एक बयान में कहा,” अगस्त 2022 में, हमने अपने प्रोडक्ट की पेशकश को सरल बनाने, उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने और विकसित ग्लोबल ट्रेड में मदद करने के लिए सभी कॉर्नस्टार्च आधारित बेबी पाउडर पोर्टफोलियो में बदलाव के कमर्शियल निर्णय की घोषणा की। टेल्कबेस्ड जॉनसन का बेबी पाउडर प्रोडक्शन अब भारत में नहीं होता है।

By बिज़नेस खासखबर via Dailyhunt 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *