ये कैसी आशिक़ी ? बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए कटवा देती थी बिजली, गाँव मे बढ़ गईं चोरी की वारदात ! ग्रामीणों ने पकड़ा रंगे हाथ…

क्राइम राज्यों से खबर

बेतिया: बिहार के बेतिया से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां अपने बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए एक लड़की गांव की बिजली ही कटवा देती थी, कैसे ये जानकर आप सबको हैरानी होगी. लड़की बिजली कटवा कर अंधेरे में अपने बॉयफ्रेंड से मिला करती थी. एक दिन गांव के लोगों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया, जिसके बाद लोगों ने प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी. प्रेमी को बचाने के लिए भीड़ से भिड़ गई प्रेमिका का वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लोग एक युवक को डंडे से पीट रहे हैं. बता दें कि छह से सात लोगों ने प्रेमी जोड़े को घेर रखा है, जबकि प्रेमिका बार-बार उसका हाथ पकड़ रही है और लोगों से बहस करती नजर आ रही है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी प्रेमी लड़की के गांव पहुंचा और पिटाई करने वालों के घर में तोड़फोड़ की. पूरा मामला नौतन थाना क्षेत्र के एक गांव का है. ये मामला जब थाने में गया तब इसका निपटारा हुआ.

आपको बता दें कि जब गांव में ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई होती थी तो प्रेमिका अपने प्रेमी से बिजली काटने के लिए कहती थी. प्रेमी ट्रांसफॉर्मर में लगे एबी (एयर ब्रेक स्विच) स्विच को नीचे गिरा देता था, जिससे लाइट कट जाती थी. फिर दोनों रात के अंधेरे में मिलते थे. इधर, अंधेरे में चोरी की घटनाएं बढ़ गई थीं, जिसके बाद लोगों ने निगरानी शुरू कर दी, इसी बीच 14 जुलाई को प्रेमिका से मिलने पहुंचे, जिसके बाद प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और लड़के की लाठी-डंडों से पिटाई शुरू कर दी.

बता दें कि दोनों को पकड़ने के बाद पहले प्रेमी जोड़े की पिटाई की गई, फिर गांव के कुछ लोगों के बीच बचाव करने के बाद प्रेमी जोड़े को छोड़ दिया गया.इसके बाद 15 जुलाई की दोपहर वीडियो सामने आने के बाद प्रेमी गुस्से में आ गया और अपने दोस्तों के साथ लड़की के गांव के उन युवकों से बदला लेने पहुंच गया, जिन्होंने उसे पकड़कर पीटा था और वीडियो बनाया था.

बॉन्ड भरने के बाद पुलिस ने कही ये बात 

इसके साथ ही यहां के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पुलिस पहुंची और प्रेमी समेत तीन युवकों को हिरासत में ले लिया. युवकों को हिरासत में लिये जाने के बाद दोनों पक्ष के लोग थाने पहुंचे, प्रेमी-प्रेमिका के परिजन थाने में ही दोनों की शादी कराने को राजी हो गये. वहीं, हिरासत में लिये गये युवकों को बांड भरवा कर छोड़ दिया गया. इधर, थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि यह प्रेम प्रसंग का मामला है और दोनों परिवारों की सहमति पर छोड़ दिया गया है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *