केरल के पूर्व CM और कांग्रेस के दिग्गज नेता ओमन चांडी का निधन, PM मोदी ने ट्वीट कर जताया शोक, चांडी ने लगातार जीते थे 12 विधानसभा चुनाव

राज्यों से खबर

नई दिल्ली. कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी का आज सुबह निधन हो गया. वह 79 वर्ष के थे. पिछले कुछ महीनों से उनका बेंगलुरु में इलाज चल रहा था. ओमन चांडी के निधन की खबर उनके बेटे ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी. ओमन चांडी ने 2004-2006, 2011-2016 की अवधि के दौरान केरल के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था.

ओमन चांडी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निधन पर शोक प्रकट किया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “ओमन चांडी जी के निधन से, हमने एक विनम्र और समर्पित नेता खो दिया है, जिन्होंने अपना जीवन सार्वजनिक सेवा के लिए समर्पित कर दिया और केरल की प्रगति के लिए काम किया. मुझे उनके साथ अपनी विभिन्न बातचीत याद है, खासकर जब हम दोनों हमारे संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में कार्य किया और बाद में जब मैं दिल्ली चला गया. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.”

केरल कांग्रेस अध्यक्ष ने ओमन चांडी के निधन पर जताया दुख

वहीं ओमन चांडी के निधन पर केरल कांग्रेस अध्यक्ष के. सुधाकरन ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमन चांडी का निधन हो गया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘प्रेम की शक्ति से दुनिया पर विजय पाने वाले राजा की कहानी का मार्मिक अंत हुआ. आज, मैं एक महान व्यक्ति के निधन से बहुत दुखी हूं. उन्होंने अनगिनत व्यक्तियों के जीवन को प्रभावित किया और उनकी विरासत हमेशा हमारी आत्माओं में गूंजती रहेगी.

केरल के सीएम ने ओमन चांडी के निधन पर जताया दुख

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘हम एक ही वर्ष में विधान सभा के लिए चुने गए थे. इसी चरण में हम छात्र जीवन के माध्यम से राजनीतिक मोर्चे पर आए थे. हमने एक ही समय में सार्वजनिक जीवन जीया और उन्हें विदाई देना बेहद कठिन है. केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कहा, ‘ओमन चांडी एक सक्षम प्रशासक और लोगों के जीवन से करीब से जुड़े रहने वाले व्यक्ति थे.’

ओमन चांडी ने लगातार जीते थे 12 विधानसभा चुनाव

बता दें कि ओमन चांडी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. साल 2019 में उनकी तबीयत बिगड़ी थी. चांडी को गले से संबंधित बीमारी बढ़ने के बाद जर्मनी ले जाया गया था. साल 1970 से उन्होंने केरल विधानसभा में पुथुपल्ली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है. उनके बेटे चांडी ओम्मन ने मंगलवार यानी कि आज सुबह करीब 5 बजे सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये अपने पिता के निधन की जानकारी दी. वह कोट्टायम जिले में अपने गृह नगर पुथुपल्ली से चुनाव लड़ते थे. उन्होंने लगातार 12 विधानसभा चुनाव जीता था.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *