दिल्ली: बाहरी-उत्तरी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में बीड़ी देने से इंकार करने पर बदमाश ने एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। हमले के दौरान आरोपी ने युवक के साथ मौजूद उसकी महिला मित्र पर भी चाकू से हमला किया। बाद में आरोपी फरार हो गया। मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मृतक की शिनाख्त शाहबाद डेयरी निवासी संजय मिश्रा (35) के रूप में हुई है। हमले में घायल संजय की दोस्त शोभा को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। हत्या के आरोप में पकड़े गए आरोपी की पहचान सत्यवान (20) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है।
बीड़ी नहीं देने पर चाकू से वार
पुलिस की पूछताछ में आरोपी सत्यवान ने बताया है कि वारदात के समय वह महादेव चौक, संस्कृति अपार्टमेंट के पास से गुजर रहा था। इस दौरान उसने संजय से बीड़ी मांगी। संजय ने बीड़ी देने के बजाए उल्टा उसे गाली दे दी। इस बात से आग बबूला होकर सत्यवान ने संजय और शोभा पर चाकू से हमला कर दिया।
पुलिस को मिला युवक का शव
बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मंगलवार उनकी टीम को शाहबाद डेयरी इलाके के महादेव चौक के पास एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली। पुलिस तुरंत संस्कृति अपार्टमेंट के पास जंगल में पहुंची। वहां पुलिस को एक युवक का शव बरामद हुआ। उसके शरीर पर चाकू के पांच घाव थे।
पुलिस ने एक-एक कड़ी खोली
पुलिस ने औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पुलिस ने कॉलर सुमन और उसका दोस्त सुधीर मिले। सुमन सिविल डिफेंस वॉलंटियर हैं। दोनों का बयान लेकर छानबीन शुरू की गई। बाद में मृतक की शिनाख्त हुई। जांच के दौरान पुलिस को शोभा मिली। उसका बयान लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
हत्यारे आरोपी को पुलिस ने दबोचा
मंगलवार देर रात को ही पुलिस ने आरोपी सत्यवान को दबोच लिया। वह कारपेंटर की दुकान पर काम करता है। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला है कि वह लूटपाट के मामलों में पहले शामिल रह चुका है। पुलिस ने हत्या के अलावा उसकी गिरफ्तारी से लूटपाट के मामले में सुलझाने का दावा किया है।