झारग्राम : पश्चिम बंगाल के झारग्राम जिले में एक अजीबोगरीब घटना तब घट गई जब शादी समारोह में बिना बुलाए हाथियों का एक झुंड घुस आया. हाथियों के झुंड के घुस आने से वहां पर अफरातफरी मच गई और शादी करने जा रहे दूल्हा और दुल्हन बाइक पर सवार होकर भागने को मजबूर हो गए. शादी में आए मेहमानों के लिए बनाए गए खाने की खुशबू की वजह से हाथियों का झुंड वहां आ गया था. झारग्राम जिले के जोवलभांगा गांव (Jowalbhanga Village) में हुई इस घटना से वहां पर काफी अफरा-तफरी मच गई. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया कि हाथियों का झुंड रविवार को उस समय अप्रत्याशित तरीके से टेंट के बाहर आ गया जहां मेहमानों को खाना खिलाया जा रहा था.
हाथियें के झुंड की वजह से टालनी पड़ी शादी
स्थानीय पंचायत चुनाव के बाद कई जोड़े शादी करने वाले थे, लेकिन हाथियों के डर से उन्हें अपनी शादी स्थगित करनी पड़ गई. ये हाथी खाने की अच्छी खुशबू की वजह से वहां पर आ गए थे. हाथियों के झुंड के आने की वजह से गांव में आए रिश्तेदारों और मेहमानों ने भी शादी करने से इनकार कर दिया. बताया जा रहा है कि झारग्राम में 100 से अधिक हाथियों के जोवलभंगा, कुसुमग्राम और काजला समेत कई गांवों में घुस आने की वजह से स्थानीय निवासी काफी दहशत में हैं. मम्पी सिंघा से शादी करने जा रहे दूल्हे तन्मय सिंघा ने कहा, “जब हाथियों का झुंड शादी समारोह स्थल के पास आ गया, तो हमें लगा कि खाने की खुशबू की वजह से वे यहां आ गए हैं. हमने मेहमानों से जल्द ही वहां से दूर जाने और कही सुरक्षित जगह पनाह लेने की सलाह दी.”
पंचायत चुनाव में भी हाथियों का था डर
इससे पहले, हाथियों के झंडु ने पंचायत चुनाव अभियान के दौरान भी चुनाव प्रचार को प्रभावित किया था और डर की वजह से झाड़ग्राम के कई इलाकों में उम्मीदवार बाहर ही नहीं निकल सके थे. वन अधिकारियों का कहना है कि झाड़ग्राम के जंगलों में करीब 100 हाथी घूम रहे होंगे. ये हाथी आमतौर पर तभी गांवों में घुसते हैं जब उन्हें भोजन और स्थानीय शराब की सुगंध आती है.
इस बीच, स्थानीय निवासियों की ओर से अधिकारियों से इस तरह की घटनाओं को बार-बार होने से रोकने के लिए कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है. ग्रामीणों ने कहा कि हाथियों के लगातार गांवों और घरों में घुसने की वजह ने उनका दैनिक जीवन बहुत प्रभावित हो गया है और इस वजह से उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.