न्यूज़ डेस्क : बाढ़ के वक्त नदियां उफान पर होती है, जिस वजह से पानी सड़कों समेत रिहायशी इलाकों में घुस जाती है. उस समय पानी का बहाव बहुत तेज होता है. इस वजह से लोगों को बाढ़ वाले इलाकों में सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. लोगों की लापरवाही की वजह से अक्सर बाढ़ वाले इलाकों में कई हादसे भी हुए हैं, जिसमें कई जानें गई हैं. हादसे का ऐसा ही वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है, जिसमें पानी के तेज बहाव में एक गाड़ी बह जाती है. यह वीडियो देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
पानी में बह गई यात्रियों से भरी गाड़ी- VIDEO
बाढ़ के दिनों में पानी के तेज बहाव के कारण जमीन नीचे धंस जाती है. कई बार तो धंसी जमीन नजर आता है, लेकिन कई बार यह नजर नहीं आता है और वहां से गुजरने के बाद हादसे हो जाते हैं. इस वीडियो में तेज रफ्तार पानी में यात्री से भरी एक गाड़ी बहती नजर आ रही है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक गाड़ी में बहुत सारे लोग बैठे हुए हैं. इतने लोग हैं कि कुछ गाड़ी की छत पर और कुछ लटक कर सफर कर रहे होते हैं. तभी ड्राइवर सड़क पानी के तेज बहाव में गाड़ी उतार देता है.
https://twitter.com/IamPoojaSingh2/status/1681287513636499458?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1681287513636499458%7Ctwgr%5E7c6a150523ce7ac448fc1fd7a072606af4eed61f%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Ftrending%2Fjeep-full-of-people-flow-in-flowing-river-video-viral-on-social-media-2456203
पानी का बहाव इतना तेज होता है कि गाड़ी ड्राइवर के कंट्रोल से बाहर हो जाती है. उस गाड़ी में बैठे लोगों को जब ये लगता है कि ड्राइवर गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पा रहा है तो लोग नीचे पानी में कूदने लगे. तभी अचानक गाड़ी पानी की रफ्तार के साथ नदी में जा गिरी. पानी का बहाव इतना तेज था कि लोग उसी के साथ बहते चले गए. इस वीडियो को देखने के बाद किसी भी इंसान के अंदर डर समा जाएगा.
भारत के हिस्सों में भी आए हैं बाढ़
बता दें कि उत्तर भारत के कई जगहों पर अभी बाढ़ जैसे हालात हैं. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी इलाकों में तो कई जगहों पर लैंडस्लाइड की घटना सामने आ चुकी है. यहां तक कि पानी की रफ्तार के आगे कई नेशनल हाइवे बह गए, जिस वजह से यातायात समस्या आने लगी. हिमाचल और उत्तराखंड की लगभग सभी नदियां उफान पर हैं. इस वजह से इन दोनों जगहों पर घूमने का प्लान कर रहे लोग अपना प्लान कैंसल कर रहे हैं.